Jun 16, 2023, 09:00 PM IST

खेत में लगाएं ये पेड़, होगी धनवर्षा

Sanjeet Kumar

अगर आप कम मेहनत में खेती से मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो अपने खेत में यूकलिप्टस यानी सफेदा का पेड़ लगा दें

सफेदा के पेड़ को कई जगह पर नीलगिरी के नाम से भी जाना जाता है. मौसम का भी इस पेड़ पर कोई खास फर्क नही पड़ता

यूकलिप्टस के पेड़ की लकड़ियों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल फर्नीचर, पार्टिकल बोर्ड और इमारतों को बनाने के लिए किया जाता है

इसका पौधा किसी भी  मौसम में आसानी से ग्रो कर लेता है. आप सफेदा के पेड़ की खेती किसी मिट्टी में भी कर सकते हैं

यूकलिप्टस के पेड़ को पूरी तरह तैयार होने में 10 से लेकर 12 साल लगते हैं. आप एक हेक्टेयर खेत में सफेदा के डेढ़ हजार तक पौधों को लगा सकते हैं

यूकलिप्टस की अच्छी फसल लगाने के लिए खेत को काफी गहराई तक अच्छे से जुताई की जाता है. इसके बाद इस खेत को पाट करके समतल किया जाता है

यह पेड़ सिर्फ लंबाई में बढ़ता है, जिसकी वजह से इसे उगाने के लिए चौड़ी जगह की जरूरत नहीं होती है. ऐसे में कम जमीन और कम पैसों में पर इस पेड़ को लगाया जा सकता है

आप कम मेहनत और कम निवेश में यूकलिप्टस के पेड़ लगाकर 10 वर्षों में लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं