Jun 3, 2023, 02:09 PM IST

इस घास की खेती से बन जाएंगे मालामाल, 5 साल तक होगी कमाई

Sanjeet Kumar

लेमन ग्रास (Lemon Grass) की खेती कम पानी या बंजर जमीन पर आसानी से की जा सकती है

इसकी खेती उर्वरक की जरूरत नहीं होती है, इसलिए यह फसल फायदे का भी सौदा साबित हो सकता है

लेमन ग्रास की खेती करने का समय फरवरी से जुलाई के बीच है. एक बार लगाने के बाद इसकी छह से सात बार कटाई की जा सकती है

एक साल में तीन से चार बार कटाई होती है. लेमन ग्रास लगाने के 3 से 5 महीने बाद इसकी पहली कटाई की जाती है

लेमन ग्रास (Lemon Grass) की खेती में 30 हजार से 40 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है

लेमन ग्रास की पत्तियों से तेल निकाली जाती है. एक लीटर लेमन ग्रास तेल की कीमत 1,000 से 2,500 रुपये है

साल भर में लेमन ग्रास की फसल में 5-6 कटाई करके पत्तियां निकाली जा सकती है

लेमन ग्रास को सुखाकर  चाय पत्ती भी बनाई जाती है. इस तरह लेमन ग्रास से एक साल में 1 लाख से 2 लाख रुपये तक तगड़ी कमाई हो सकती है