Oct 31, 2023, 03:38 PM IST

जैविक तरीके से करें इस फल की खेती, कम लागत में पाएं बंपर मुनाफा

Sanjeet Kumar

कमलम (Dragon Fruit) नागफनी परिवार की आरोही बेल है और कैक्टस से मिलते-जुलते हैं

इसके पके फलों का इस्तेमाल ताजे फलों के रूप में किया जाता है. कमलम बड़े आकार के नीचे छायादार में आरोही नागफनी के रूप में उगता है

इसे नम जलवायु की जरूरत होती है इसलिए यह अर्द्ध-शुष्क क्षेत्र में अच्छे ढंग से उगता है

गोबर की खाद और कुक्कुट खाद को अनुपूरक पोषक तत्वों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

ड्रैगन फ्रूट का एक पेड़ सालाना 3 से 4 बार फल देता है जिसमें प्रत्येक फल का वजन करीब 300 से 800 ग्राम तक हो सकता है

कैंसर व लीवर के रोगों के लिए यह रामबाण है. इसका इस्तेमाल सलाद, मुरब्बा, जेली और शेक बनाने में किया जाता है

पौधा लगने के बाद करीब एक साल में पेड़ तैयार हो जाता है. जुलाई से अक्टूबर तक फल देता है

इसकी खेती में केवल एक बार निवेश के बाद 25 साल तक कमाई हो सकती है