Jan 26, 2024, 01:38 PM IST

मगही पान उगाओ, बंपर सब्सिडी पाओ

Sanjeet Kumar

बिहार के मशहूर मगही पान को GI Tag मिल चुका है. Magahi Paan की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने पान विकास योजना शुरू की है

पान विकास योजना के तहत मगही पान की खेती करने वाले किसानों को 50% सब्सिडी दी जा रही है. पान की खेती से किसानों को कमाई करने का अच्छा मौका भी मिलेगा

ये योजना बिहार के छह जिलों के किसानों के लिए संचालित की गई है. इसमें गया, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा और वैशाली जिले को शामिल किया गया है

पान विकास योजना के तहत 300 वर्ग मीटर में मगही पान की खेती पर इकाई लागत 70,500 रुपये निर्धारित की है. मगही पान की खेती करने वाले किसानों को 35,250 रुपये की सब्सिडी मिलेगी

इस योजना का फायदा FPC के सदस्य और व्यक्तिगत किसान दोनों ले सकते हैं. योजना से संबंधित लाभुक का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा

पान विकास योजना के तहत मगही और देसी पान के क्षेत्र विस्तार के लिए ऑनलाइन आवेदन http://horticulture.bihar.gov.in पर 31 जनवरी, 2024 के शाम 6:00 बजे तक किया जा सकता है

विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिला के सहायद निदेशक उद्यान से संपर्क किया जा सकता है