Aug 20, 2023, 12:53 PM IST

एक बार लगाएं केले का बाग, 5 साल तक करें ताबड़तोड़ कमाई

Sanjeet Kumar

बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार केला की खेती (Banana Farming) करने वाले किसानों को 50% अनुदान दे रही है

पौधे लगाने और उसकी देखरेख के लिए अलग से राशि भी दी जाएगी. आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. पहले आओ पहले पाओ के आधार लाभुकों का चयन किया जाएगा

राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत किसान कम से कम 8 कट्ठा और अधिकतम 2 हेक्टेयर में पौधा लगा सकते हैं. प्रति हेक्टेयर 3086 पौधे लगाए जाएंगे

सब्सिडी घटाकर लाभुक किसानों को 1 रुपये 51 पैसे प्रति पौधा देना होगा. योजना के तहत प्रति हेक्टेयर पौधे लगाने और खेती करने पर 1.25 लाख रुपये लागत आएगी

इस पर 50% सब्सिडी 62,500 रुपये मिलेगी. पहले वर्ष 75% तो दूसरे वर्ष 25% सब्सिडी दी जाएगी. शर्त यह है कि पौधे 80 से 90% सुरक्षित रहने चाहिए

खास बात यह है कि जी-9 टिश्यू कल्चर वेरायटी के पौधे किसानों को दिए जाएंगे. टिश्यू कल्चर के पौधे से 8 महीने में उपज मिलने लगती है

केले की खेती कम लागत में ज्यादा मुनाफा देती है. एक बार खेती करने पर 5 साल तक उपज ली जा सकती है

केला का बगीचा लगाकर किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं. किसान जो अपनी जमीन पर बगीचा लगाना चाहते हैं, वे जरूरी कागजात के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को उद्यान विभाग के पोर्टल horticulture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा