Sep 16, 2023, 05:46 PM IST

धान-गेहूं की खेती छोड़िए, केंचुआ खाद से करें धुआंधार कमाई

Sanjeet Kumar

खेती में केमिकल और उर्वरकों के इस्तेमाल को कम करने के उद्देश्य से सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है. इससे केंचुआ खाद (Vermicompost) का बिजनेस बढ़ा है

केंचुआ खाद का बिजनेस कोई भी बड़े आसानी से किया जा सकता है. इसके लिए ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होती. इस बिजनेस को आप अपनी बचत से भी शुरू कर सकते हैं

किसान केंचुआ खाद बनाकर धान, गेहूं की फसलों की खेती की तुलना में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

केंचुआ पालन के लिए ऐसा स्थान चुनें जहां अंधेरा हो और तापमान थोड़ा गर्म रहे.  इसे गीली और नरम जगह में रखना चाहिए 

केंचुआ खाद बनाने का तरीका

3 से 4 हफ्ते बाद केंचुआ खाद में केंचुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी. वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करने से जमीन की उपजाऊ क्षमता लंबे समय तक बनी रहती है

बाजार में केंचुआ खाद 20 से 25 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जा सकता है. इसके अलावा, केंचुओं को 500 से 550 रुपए किलो के भाव से बेचा जा सकता है

केंचुआ खाद की कीमत

केंचुआ पालन बिजनेस कमाई दोगुनी करने का बेहतर तरीका है. किसान खेती के साथ इस बिजनेस से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं