Jul 14, 2023, 08:53 PM IST

ये खेती बना देगी मालामाल, साल में दो बार होगी कमाई

Sanjeet Kumar

सहजन की खेती

कम समय, कम निवेश और कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप सहजन की खेती (Drumstick Farming) कर सकते हैं

सहजन के पौधे से साल में दो बार फल पा सकते हैं. सहजन के फूलों, फल और पत्तियों का इस्तेमाल सब्जियों के रूप में पूरे साल होता है

सहजन की फलियों और पत्तियों की बाजार में भारी मांग है. बाजार में इसका भाव भी अच्छा है. इसलिए इसकी खेती की ओर रुझान तेजी से बढ़ा है

सहजन का पौधा लगाने के लगभग 10 महीने बाद  फल देने लगता है और एक बार लगाने के बाद यह 4 साल तक फल देता है

साल में दो बार तुड़ाई

साल में दो बार फल देने वाले सहजन की किस्मों की तुड़ाई आमतौर पर फरवरी-मार्च और सितम्बर-अक्टूबर में होती है

सहजन की खेती से साल में दो बार फल मिलते हैं. वहीं पहले साल ही हर पौधे से करीब 40-50 किग्रा सहजन  मिलता है

सहजन की उन्नत किस्मों में कोयम्बटूर 2, रोहित 1, पी.के.एम 1 और पी.के.एम 2 अच्छी मानी जाती हैं

कुल मिलाकर सहजन के प्रत्येक भाग से आपको अच्छा-खासा मुनाफा मिल सकता है