Railway Ticket Transfer Rule: कई बार ऐसा होता है कि कहीं जाने के लिए आपने रेलवे टिकट बुक कराई होती है, लेकिन यात्रा के दिन आपको कोई जरुरी काम आ जाता है और ऐप किसी कारण से नहीं पाते. ऐसे में आपको लगता है कि काश आप अपने टिकट पर किसी और को भेज पाते तो ये आपका कंफर्म टिकट बर्बाद नहीं होता और आपका जरुरी काम भी हो जाता. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो यह खबर आपके काम की है. रेलवे ने नई सुविधा शुरू की है जिसके तहत आप अपना कंफर्म टिकट किसी भी अपने फैमली मेंबर्स को ट्रांसफर कर सकते हैं और वे आसानी से आपकी जगह आपके टिकट पर ट्रैवल कर सकता है. तो चलिए जानते हैं क्या है नियम... रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी सलमान खान की फिल्म आई है, ‘किसी का भाई, किसी की जान.’ रेलवे को फिल्म का नाम इतना ज्यादा पसंद आया कि उसने फिल्म के नाम से प्रभावित होकर  टैगलाइन बनाई है- ‘किसी का टिकट, किसी का सफर.’ इस टैगलाइन से साफ समझ सकते हैं कि अब आप आपके टिकट पर परिवार का कोई भी सदस्य ट्रैवल कर सकता है. इसे आप सिर्फ फैमिली मेंबर्स के नाम पर ही ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके लिए रेलवे के कुछ रूल्स हैं जिसे फॉलो करना होगा. अगर आप चाहते हैं कि इस टिकट पर आपका कोई दोस्त ट्रैवल कर पाएं तो ऐसा किसी भी तरह मुमकिन नहीं होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टिकट ट्रांसफर के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स टिकट ट्रांसफर के लिए दोनों ही पैसेंजर की आईडी, रिलेशन का प्रूव, टिकट की कॉपी, जिसके नाम पर कंफर्म टिकट है की जरूरत है. ऐसे कराएं टिकट ट्रांसफर

  • सबसे पहले टिकट की एक फोटो कॉपी करा लें.
  • इसके बाद अपने नजदीकी टिकट काउंटर पर लेकर जाएं.
  • टिकट के साथ अपने सारे डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं.
  • टिकट पर पहुंचकर ट्रांसफर टिकट का एप्लीकेशन दें.
  • आपका टिकट आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा.

ध्यान रखने वाली बातें सिर्फ कंफर्म टिकट ही ट्रांसफर हो सकता है. आप वेटिंग लिस्ट या RAC की टिकट को ट्रांसफर नहीं सकते.