Travel Destination: अगर आप भी शिमला मनाली जाकर बोर हो गए हैं तो ओडिशा की ये शानदार जगहों का विंटर में प्लान कर सकते हैं. ओडिशा में कई लोकप्रिय पर्यटक स्थल हैं. यहां साल भर देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं. पुरी के जगन्नाथ मंदिर रथयात्रा विश्व प्रसिद्ध है और कोणार्क के सूर्य मंदिर को देखने हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. तो चलिए जानते हैं ऑफबीट जगहों के बारे में .. Chandipur- यहां आपको भारत के सबसे खूबसूरत बीच देखने को मिलेंगे. इसे vanishing sea और hide and seek beach के नाम से भी जाना जाता है. यहां के समुद्र का पानी हर दिन 5 से 6 फीट नीचे चला जाता है. जहां आप आसानी से टहल भी  सकते हैं. यहां हर साल chandipur beach festival होता है. डांस शो, वाटर स्पोर्ट्स, कल्चरल प्रोग्राम होते हैं. यहां DRDO द्वारा exhibition भी लगाए जाते हैं. Brahmpur- यह जगह silk and jewellery के लिए काफी फेमस है. यह जगह को संस्कृति और साहित्य का भी केंद्र रहा है. ओडिसी डांस, ओडिसी साहित्य और तेलुगु लिपि की  यहीं से शुरुआत हुई थी. यह जगह सिल्क की साड़ियां, जिन्हें ब्रह्मपुर पाटा कहा जाता है काफी प्रसिद्ध हैं इसी वजह से ब्रह्मपुर को "द सिल्क सिटी" भी कहा जाता है.   Paradeep- पारादीप बंदरगाह भारत की सबसे बड़ी बंदरगाहों में से एक है. जगन्नाथ मंदिर पारादीप में ही है. रादीप, भारत के पूर्वी तट पर स्थित एक महत्वपूर्ण बंदरगाह है. पारादीप बंगाल की खाड़ी पर स्थित है. पारादीप समुद्र तट ओडिशा के सबसे साफ समुद्र तटों में से एक है. यहां के जंगल काफी खूबसूरत हैं. इस जगह पर आप sea diving भी कर सकते हैं. यहां के caves काफी खूबसूरत हैं. Jeypore- ओडिशा का ये शहर जयपोर और जयापुर के नाम से भी जाना जाता है. इसे city of victory भी कहा जाता है. यह जगह अपने झील, झरने और घाटियों के लिए फेमस हैं. यहां की छेनापोड़ा मिठाई खाने लोग दूर-दूर से आते हैं. यह जगह ताज़े पानी की झील, झरने और घाटियों के लिए जाना जाता है.यहां की फेमस जगहों में गुप्तेश्वर गुफा तीर्थस्थल,सबारा श्रीक्षेत्र,कोरापुट संग्रहालय,डुडुमा फॉल्स,कोलाब बांध,दमन जोड़ी,जैन मठ,मालीगुडा है. यहां का राजमहल काफी सुंदर है, जो यहां के इतिहास के धरोहर को दिखाता है. Chilika lake: इस झील की खास बात यह है कि  दिसम्बर से जून तक इस झील का जल खारा रहता है और मानसून में इसका पानी मीठा हो जाता है. नेचर लवर के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं है. यहां दुनिया का सबसे बेहतर ecosystem है. यहां के flora और fauna विश्व विख्यात है. यहां आपको अलग वैरायटी की डॉल्फिन भी देखने को मिलेगा. यहां कई island भी है. यहां के फेमस island में breakfast island, bird island और honeymoon island काफी पसंद किया जाता है.