• होम
  • तस्वीरें
  • Adventure Sports: भारत में ही मिलेगा वर्ल्ड क्लास एडवेंचर का मजा, अगली ट्रिप पर जरूर विजिट करें ये पॉपुलर लोकेशन

Adventure Sports: भारत में ही मिलेगा वर्ल्ड क्लास एडवेंचर का मजा, अगली ट्रिप पर जरूर विजिट करें ये पॉपुलर लोकेशन

Adventure Sports: अगर आप भी काफी समय से कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन हर बार सिर्फ पहाड़ों पर जाकर बोर हो गए हैं. तो क्यों न इस बार अपने ट्रिप में एडवेंचर का तड़का लगाया जाए.
Updated on: January 23, 2023, 02.19 PM IST
1/5

लद्दाख

लद्दाख भारत में अपने कई मठों के लिए जाना जाता है. यह शहर भारत के उच्चतम बिंदु पर स्थित है. ट्रेकिंग और राफ्टिंग के दीवानों के लिए लद्दाख सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन में से एक है.  

2/5

गुलमर्ग

गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित है. अपने सेटिंग और परिवेश से यह आपको भारत में ही स्विट्जरलैंड की याद दिलाएगा. बर्फबारी के बीच हेली स्कीइंग गुलमर्ग में एक बहुत पॉपुलर एडवेंचर स्पोर्ट्स है. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर से कूदना भी शामिल है.  

3/5

मेघालय

एडवेंचर के शौकीन है, तो मेघालय की सैर तो बनती है. मेघालय में बहुत सारे अनछुए और मनमोहक गुफाएं शामिल हैं. इन गुफाओं में हाइक और कैनोइंग किया जाता है. यहां आकर आप इसकी सुंदरता से मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.  

4/5

औली

औली उत्तराखंड का एक छोटा सा शहर है, जो राज्य के छिपे हुए रत्नों में से एक है. साफ सुधरा शहर अपने घुमावदार ढलानों और पर्वत चोटियों के लिए फेमस है. कुआरी दर्रा और गोरसन घाटी शानदार ट्रेकिंग रूट हैं. औली भारत में बेस्ट स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग लोकेशन में से है.  

5/5

केरल

भारत में केरल अपने साफ-सुथरे बीच के लिए फेमस है, जिसके चलते राज्य की इकोनॉमी में ट्रैवल का एक बड़ा हिस्सा है. यहां समुद्र तट पर विंडसर्फिंग भी काफी पॉपुलर है, जिसका आनंद लिया जा सकता है.