Himalayan Darshan Near Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री से पार चल रहा है. कई जगह लू चल रही है. ऐसे में हर कोई पहाड़ों में ठंडक की तलाश में जा रहा है. यही वजह है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम समेत देश के हिमालय राज्य टूरिस्टों से भरे हुए हैं. दिल्ली एनसीआर में रह रहे ट्रैवलर चाहे तो दिल्ली से महज चार से छह घंटे की दूरी में स्थित कई जगहों से हिमालय की बर्फीली चोटियों के दर्शन कर सकते हैं. 

नैनीताल में हिमालय व्यू प्वाइंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड में झीलों की रानी नैनीताल से आप हिमालय दर्शन कर सकते हैं. नैनीताल में स्थित हिमालय व्यू प्वाइंट से कई चोटियां साफ नजर आती है. यहां पर आप गढ़वाल और कुमाऊं की पहाड़ियों को भी देख सकते हैं. नैनीताल जिले में स्थित धानाचूली, मुक्तेश्वर और रामगढ़ से भी आप हिमालय के दर्शन कर सकते हैं. दिल्ली एनसीआर से नैनीताल की दूरी महज साढ़े पांच घंटे की है. ऐसे में आप वीकेंड में नैनीताल घूमने का प्लान बना सकते हैं 

अल्मोड़ा में बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

उत्तराखंड की सांस्कृतिक राजधानी अल्मोड़ा से भी आप हिमालय की चोटियों के दर्शन कर सकते हैं. यहां पर स्थित बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आप ट्रेकिंग कर सकते हैं. साथ ही यहां पर मौजूद जीरो प्वाइंट से आप हिमालय की चोटियां देख सकते हैं. बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के पास ही कसार देवी मंदिर है, जहां से आप सूर्यास्त और सूर्योदय का बेहतरीन नजारा देख सकते हैं. अल्मोड़ा जिले में ही स्थित रानीखेत से भी हिमालय साफ नजर आता है. यहां पर स्थित सेब के बगीचे से आप हिमालय के 360 डिग्री दर्शन कर सकते हैं.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कौसानी से करें हिमालय दर्शन

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी को गांधीजी ने भारत का स्विट्जरलैंड कहा था. यहां से आप हिमालय की त्रिशूल, नंदा देवी, पंचाचूली जैसी चोटियों के दर्शन कर सकते हैं. यहां पर प्रसिद्ध गांधीजी का अनाशक्ति आश्रम भी है, जहां पर वह आकर ठहरे थे. इसके अलावा आप चाय के बगान भी घूम सकते हैं. वहीं, कौसानी के पास ही प्राचीन बैजनाथ मंदिर भी स्थित है. दिल्ली से कौसानी लगभग 431 किलोमीटर दूर है.