मां दुर्गा की आराधना के दिन 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं. नवरात्रि के दौरान माता के मंदिरों में भक्‍तों की भारी भीड़ जुटती है. अगर आप इस मौके पर माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) खास पैकेज लेकर आया है. पैकेज का नाम है MATA VAISHNODEVI EX DELHI (WEEKDAY) (NDR01). ये पैकेज बेहद किफायती दामों में है. 3 रात और 4 दिनों का ये पैकेज मात्र 6795 रुपए से शुरू है. इसमें आपको ठहरने से लेकर खाने पीने तक की पूरी व्‍यवस्‍था मिलेगी. अगर आप भी नवरात्रि के दौरान माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं, तो यहां जानिए पैकेज से जुड़ी खास बातें.

नई दिल्‍ली से शुरू होगी यात्रा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. अगर आप इस बीच आईआरसीटीसी के इस पैकेज को बुक कराते हैं तो वैष्‍णो देवी के लिए आपकी यात्रा 26 मार्च को शुरू होगी और 29 मार्च को आपकी वापसी हो जाएगी. नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से राजधानी एक्‍सप्रेस (12425) रात 08 बजकर 40 मिनट पर चलेगी. पूरी रात की यात्रा करने के बाद अगले दिन आप जम्‍मू रेलवे स्‍टेशन पहुंचेंगे. वहां से आपको नॉन एसी व्‍हीकल से कटरा ले जाया जाएगा. इसके बाद सरस्‍वती धाम में आपको यात्रा पर्ची दी जाएगी.

होटल में ठहरने और खाने की व्‍यवस्‍था

यात्रा पर्ची लेने के बाद यात्री होटल में चेक-इन करेंगे. फ्रेश होने और नाश्‍ता करने के बाद यात्रियों को बाण गंगा के लिए ड्रॉप किया जाएगा. यहां से माता के दर्शन के लिए चढ़ाई करेंगे. दर्शन के बाद देर शाम तक या‍त्रियों को फिर से वापस होटल भेजा जाएगा. होटल में उन्‍हें डिनर और रात भर ठहरने की व्‍यवस्‍था दी जाएगी.

तीसरे दिन आसपास की जगहों की सैर

तीसरे दिन यात्री नाश्‍ता करने के बाद आसपास की जगहों की सैर कर सकते हैं. दोपहर के लंच के बाद यात्रियों को रघुनाथ जी टेंपल और कुछ अन्‍य मंदिरों में घुमाया जाएगा और वहीं से जम्‍मू रेलवे स्‍टेशन पहुंचा दिया जाएगा. यहां से वे वापसी के लिए राजधानी ट्रेन लेंगे और चौथे दिन नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर उनकी वापसी हो जाएगी.

ये है पैकेज की कीमत

इस पैकेज में यात्रियों के आने-जाने का टिकट, होटल में ठहरने की व्‍यवस्‍था, दो ब्रेकफास्‍ट, एक लंच और एक डिनर और पिक-ड्रॉप के लिए बस की सुविधा दी जाएगी. पैकेज के तहत राजधानी एक्‍सप्रेस थर्ड एसी कोच में यात्रा करने को मिलेगी. ट्रिपल ऑक्‍यूपेंसी के लिए पैकेज की शुरुआत 6795 रुपए से है. डबल ऑक्‍यूपेंसी के लिए आपको 7855 रुपए देने होंगे और सिंगल ऑक्‍यूपेंसी के लिए 10395 रुपए देने होंगे. पैकेज की बुकिंग आप https://www.irctctourism.com/ से कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें