IRCTC Tour Package: अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो नवंबर में पुरी-कोर्णाक घूमने का प्लान कर सकते हैं.  IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, इसके जरिए पुरी-कोर्णाक, भुवनेश्वर समेत कई जगहों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं क्या है पैकेज डीटेल. IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी IRCTC ने ट्वीट कर बताया कि नवंबर में पुरी-कोर्णाक,भुवनेश्वर घूमने के लिए खास टूर पैकेज की शुरुआत की गई है. इसका नाम EXPLORE PURI-KONARK-BHUBANESWAR EX KOCHI है. यह 5  रात और 6 दिनों की यात्रा होगी.

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1708004207469404302 IRCTC TOUR PACKAGE: कब शुरु हो रहा है ये पैकेज ये टूर पैकेज की शुरुआत 30 नवंबर 2023 से शुरु हो रही है. IRCTC TOUR PACKAGE: कितने दिनों का होगा टूर पैकेज ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है. IRCTC TOUR PACKAGE: इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका इस पैकेज में आपको Bhubaneswar-Puri-Konark-Chilka Lake घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC TOUR PACKAGE: कहां से शुरु होगी पैकेज की शुरुआत इस पैकेज में की शुरुआत कोची से होगी. कोची एयरपोर्ट से आपको फ्लाइट से ले जाया जाएगा. वहां आपको थ्री स्टार होटल में ठहराया जाएगा. कोची घूमने के लिए आपको  सड़कों और कई अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए फुल एसी गाड़ियां मिलेंगी. IRCTC TOUR PACKAGE: कितना आएगा खर्च इस टूर पैकेज की शुरुआत 47,350 रुपये से हो रही है. इसमें तीन लोगों के साथ रहने के लिए प्रति व्यक्ति पैकेज की कीमत 64150 रुपये तय की गई है. अगर दो व्यक्तियों के साथ सफर कर रहे हैं तो आपको इस पैकेज के लिए 49950 रुपये देने होंगे. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले ट्रिप करना चाहते हैं तो 47,350 देने होंगे. वहीं इस पैकेज में अगर पेरेंट्स के साथ कोई बच्चा जाता है तो बच्चों के लिए 39100 रुपये देने होंगे. अगर बच्चों के लिए अलग से बेड लेना चाहते हैं तो 29,800 रुपये देने होंगे. IRCTC TOUR PACKAGE: इस दिए लिंक पर क्लिक कर करें बुक इस टूर पैकेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SEA19 से प्राप्त कर सकते हैं. इस लिंक से डायरेक्ट बुक कर सकते हैं टूर पैकेज-https://www.irctctourism.com//packagedetails/SEA19.pdf