IRCTC Leh-Ladakh Tour Package: गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और इस मौसम में ज्‍यादातर लोग पहाड़ों की सैर करने के लिए जाते हैं. अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो लेह-लद्दाख तो आपकी लिस्‍ट में जरूर होगा. अब IRCTC लद्दाख के लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में फ्लाइट टिकट से लेकर खानपान, होटल और ट्रांसपोर्टेशन तक काफी कुछ शामिल किया गया है. अगर आप भी लेह-लद्दाख जाना चाहते हैं इस पैकेज के डीटेल्‍स चेक करें.

कब से होगी पैकेज की शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम है- DISCOVER LADAKH WITH IRCTC- LTC APPROVED (NDA12). ये पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है. इस पैकेज की शुरुआत 27 अप्रैल से दिल्‍ली से होगी. पैसेंजर्स दिल्‍ली एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए लेह एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अगर आप अप्रैल में समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो 4 मई, 11 मई, 18 मई, 20 मई और 25 मई की फ्लाइट लेकर लद्दाख घूमने जा सकते हैं.

ये चीजें रहेंगी शामिल

6 रात और 7 दिन के इस पैकेज में पैसेंजर्स को शाम वैली, लेह, नुब्रा, तुरतुक, थांग जीरो प्वाइंट, पैंगोंग की सैर कराई जाएगी. इस बीच उन्‍हें 3 स्‍टार होटल में ठहराया जाएगा. इस पैकेज में आने-जाने का फ्लाइट टिकट, नॉन एसी व्हीकल से साइट सीन, लंच, ब्रेकफास्ट, डिनर, इनर लाइन परमिट, ट्रैवल इंश्योरेंस और वाहन में इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस बीच पैसेंजर्स लेह में तीन रात, नुब्रा में दो रात और पैंगोंग में एक रात रुकेंगे. होटल्‍स की डीटेल्‍स यहां चेक करें-

  • लेह– Hotel Dikling /Capital Hotel or Similar
  • नुब्रा – Kora Valley/Mantra Camp or Similar
  • पैंगोंग– Lumbini Camp/Alpine Glow Camp/Kora Cottage or Similar

कितने का है पैकेज

पैकेज की शुरुआत 52,400 रुपए से की गई है. ये कीमत ट्रिपल ऑक्‍यूपेंसी के लिए है. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए रु.53,000 और सिंगल ऑक्‍यूपेंसी के लिए 58,400 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं बच्‍चों के लिए बुकिंग चार्ज अलग-अलग है. अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक www.irctctourism.com पर क्लिक करें.