IRCTC Ladakh Tour: अगर आप लद्दाख घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) बुक कर सकते हैं. IRCTC ने मई के लिए एक शानदार पैकेज लॉन्च किया है. लद्दाख एडवेंचर ( Ladakh Adventure) के शौकीनों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. यह जगह ट्रेकिंग और बाईकिंग के लिए काफी फेमस है. तो चलिए आपको बताते हैं पैकेज डीटेल.

यहां जानें पैकेज डीटेल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC ने टूर पैकेज की डीटेल ट्वीट कर बताई है. IRCTC  के इस टूर पैकेज का नाम है “Exotic Ladakh” है. जिसमें लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग और तुरतुक घूमने का मौका मिलेगा. इसके जरिए आपको 6 रात और 7 दिन लद्दाख घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी.

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMA49

कहां से होगी पैकेज की शुरुआत?

इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई एयरपोर्ट से से होगी. जहां आपको इंडिगो फ्लाइट से मुंबई ले जाया जाएगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत 20 मई को होगी. इसके बाद दूसरा टूर पैकेज 27 मई को होगी. तीसरे पैकेज की शुरुआत 10 जून को होगी, वहीं, चौथे पैकेज की शुरुआत 24 जून को होगी.

IRCTC पैकेज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

अगर आपको इस पैकेज से जुड़ी कोई भी डीटेल चाहिए तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

ये रहा नंबर

8287931660 9321901811

इसके अलावा आप दिए गए ई-मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं.

swathis.poojary@irctc.com

यहां जानें पैकेज किराया

  • इस पैकेज में आपको सिंगल शेयरिंग में 64,500 रुपये खर्च करने होंगे.
  • वहीं एक यात्री का डबल शेयरिंग किराया 59,500 लगेगा.
  • ट्रिपल शेयरिंग में यात्री को 58,900 रुपये देने होंगे.
  • वहीं अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए  अलग से बेड लेते हैं तो आपको आपको 57,600 रुपये लगेंगे.
  • वहीं अगर आपके साथ कोई  बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको आपको 52,600 रुपये लगेंगे.
  • वहीं अगर आपके साथ कोई 2-4 साल तक का बच्चा जाता है तो इसके लिए आपको 42,200 रुपये किराया लगेगा.

इस लिंक से चेक करें पैकेज डीटेल

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMA49