IRCTC New Delhi Amritsar Package: होली के बाद आप यदि गोल्डन टेंपल यानी स्वर्ण मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज के जरिए आप केवल साढ़े पांच हजार रुपए में स्वर्ण मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. गोल्डन टेंपल के अलावा इस पैकेज में आपको ऐतिहासिक स्थल जलियांवाला बाग भी दिखाया जाएगा. इस पैकेज में ए.सी कमरों में रहना और खाना दोनों शामिल हैं.    

एक रात, दो दिन का पैकेज  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक टूर पैकेज एक रात दो दिन का है. इसकी अवधि हर शुक्रवार और शनिवार है. टूर की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से स्वर्ण शताबदी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह सात बजकर 20 मिनट पर चलेगी. ट्रेन में ही ब्रेकफास्ट मिलेगा. अमृतसर पहुंचने के बाद आपको होटल ले जाया जाएगा. होटल में एयर कंडीशन रूम होंगे. लंच के बाद आपको वाघा बॉर्डर घुमाया जाएगा. शाम को वापस होटल लौटकर आना होगा. होटल में ही डिनर होगा.

दूसरे दिन होंगे स्वर्ण मंदिर के दर्शन

दूसरे दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आपको स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. दर्शन के बाद आप जलियांवाला बाग घूमने के लिए जाएंगे. घूमने के बाद वापस होटल जाएंगे जहां पर लंच मिलेगा. शाम को आपको अमृतसर रेलवे स्टेशन जाना होगा. यहां से स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस से शाम 4 बजकर 50 मिनट पर वापस नई दिल्ली लौट जाएंगे. डिनर आपको ट्रेन में ही मिलेगा. आपको बता दें कि अमृतसर को आपको होटल कंट्री इन या इसी के समकक्ष होटल में ठहराया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

नई दिल्ली अमृतसर टूर पैकेज की कीमत की बात करें तो सिंगल शेयरिंग में 8,325 रुपए है. वहीं, डबल शेयरिंग में इसकी कीमत 6,270 रुपए है. ट्रिपल शेयरिंग में 5,450 रुपए है. यदि आपके साथ पांच से 11 साल का बच्चा है तो बेड के साथ 4,320 रुपए और बिना बेड के 3,690 रुपए है.