Himachal Tourism: अगर आप हिमाचल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. Himachal Tourism होटल बुकिंग पर 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने शनिवार को होटल के कमरों के किराये पर 50 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की है. 15 सितंबर तक मिलेगी छूट इससे पहले प्रदेश सरकार ने भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ में फंसे 70,000 से ज्यादा पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया था. निगम के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि एचपीटीडीसी की ओर से संचालित होटलों पर यह छूट 15 सितंबर तक प्रभावी रहेगी. उन्होंने कहा कि इतनी भारी छूट देकर एचपीटीडीसी की कोशिश आगंतुकों के अनुभव को बेहतर बनाने की है. Himachal Tourism हमेशा करता है मदद पर्यटन उद्योग हितधारक संघ के अध्यक्ष एम के सेठ ने कहा कि सात से 14 जुलाई के बीच भारी बारिश के बाद राज्य में पर्यटकों की संख्या लगभग शून्य हो गई है. स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है और सड़कें खोली जा रही हैं. पर्यटकों का राज्य में स्वागत है.