IRCTC Shri Mata Vaishno Devi Yatra: आज से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) की शुरूआत हो चुकी है. इस मौके पर अगर आप माता वैष्णो (Mata Vaishno Devi Yatra Tour Package) के दर्शन को जाना चाहते हैं तो IRCTC का टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट होगा. वैष्णो देवी सबसे पवित्र हिन्दू मंदिरों में से एक है, वैष्णो देवी का मंदिर देवी शक्ति को समर्पित है. तो चलिए जानते हैं पैकेज डीटेल.

जानें पैकेज डीटेल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पैकेज का नाम Mata vaishnodevi है. ये पैकेज 3 रात और 4 दिनों का होगा.

इस लिंक से बुक कर सकते हैं पैकेज

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDR01

इस लिंक से चेक करें पैकेज डीटेल

कब शुरू होगा पैकेज

इस पैकेज की शुरुआत 14 अप्रैल से होगी. इसके लिए आप किसी भी दिन के लिए पैकेज बुक कर सकते हैं. पैकेज की लास्ट बुकिंग आप 31 जुलाई तक कर सकते हैं.

कहां से होगी पैकेज की शुरुआत

इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से होगी.

कितने दिन की होगी ट्रिप

इस पैकेज में आपको 3 रात और 4 दिन घूमने का मौका मिलेगा.

कितना लगेगा बुकिंग चार्ज

इस पैकेज में अगर आप सिंगल शेयरिंग में बुकिंग करते हैं तो आपको 10395 रुपये लगेंगे. डबल शेयरिंग के लिए आपको 7855 रुपये देने होंगे. वहीं ट्रिपल शेयरिंग के लिए आपको 6795 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा है और आप उसके लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको 6160 रुपये लगेंगे. वहीं अगर बेड नहीं लेते हैं तो आपको 5145 रुपये  लगेंगे.

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा

  • इस पैकेज में आपको 3AC से यात्रा करने का मौका मिलेगा.
  • आपको कटरा में 2 रात और 1 दिन ठहराया जाएगा.
  • रेलवे स्टेशन से आपको Non-AC वाले कार में होटल ले जाया जाएगा.
  • रेलवे और होटल की तरफ से फिक्स मेन्यू का खाना सर्व किया जाएगा.
  • माता वैष्णो देवी के दर्शन के साथ आपको कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर और बाग-ए-बाहू गार्डन ले जाया जाएगा.

इन चीजों के लिए अलग से देना होगा चार्ज

  • अगर आप यात्रा के दौरान पैकेज के अलावा कोई फूड ऑर्डर करते हैं तो आपको अलग से चार्ज देना होगा.
  • किसी भी तरह के टिप, पानी के बोटल का खर्च, टेलिफोन चार्ज,लॉन्ड्री और किसी भी तरह के पर्सनल चीजों के लिए अलग से चार्ज देना होगा.
  • किसी भी जगह फोटो,वीडियो, एंट्री फीस के लिए आपको ही चार्ज देना होगा.
  • माता वैष्णो के दर्शन पास के लिए अलग से चार्ज देना होगा.
  • पैकेज के अलावा किसी भी अन्य जगहों पर घूमने के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे.