Career in Tourism: अगर आपको घूमने का शौक है तो आप इस फील्ड मे अपना करियर बना सकते है. आज के समय में ट्रेवल के सेक्टर में कई करियर ऑप्शन है. तो चलिए आपको बताते हैं इस फील्ड में करियर ऑप्शन और ट्रेवल कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज.  टूरिज्म में हैं कई करियर ऑप्शन आज के समय में टूरिज्म के कई ऑप्शन है. इस फील्ड में आप कोई भी कोर्स कर अपने पसंद के फील्ड में करियर बना सकते हैं. जैसे आज के समय में लोग तीर्थयात्रा के लिए, छुट्टियां से पहले प्लानिंग के लिए टूर एंड ट्रेवल एजेंट से संपर्क करते हैं. ट्रेवल एजेंट उनके ठहरने का इंतजाम, होटल, खाने पीने का इंतजाम, घूमने की बेस्ट जगह के बारे में सारी जानकारी देता है.आज के समय में  कई एजेंसी देश और विदेश में आपके लिए ट्रिप प्लान करती है. इस कोर्स में बना सकते हैं करियर आप किसी भी विषय में 12वीं पास होने के बाद बीए एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, बीबीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट आदि में अपना करियर बना सकते हैं.  इसके अलावा टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में पीजीडीएस भी कर सकते हैं.इसके साथ ही आप टूरिज्म में एमबीए कर भी अपना करियर बना सकते हैं. इन फील्ड में हैं कई करियर ऑप्शन

  • टूरिज्म मैनेजर
  • ट्रेवल एजेंट
  • टूर गाइड
  • ट्रेवल ब्लॉगर
  • ट्रेवल राइटर
  • ट्रेलव एडमिनिस्ट्रेशन
  • टूरिज्म ऑफिसर
  • ट्रेवल कंसल्टेंट
  • ट्रेवल स्पेशलिस्ट
  • हॉलिडे एडवाइजर
  • होटल मैनेजर
  • क्रूज मैनेजर
  • एडवेंचर टूर गाइड
  •  ट्रैवल एजेंसी एजेंट
  • टूर ऑपरेटर
  • होटल
  • एयरलाइंस
  • टूरिज्म गाइड
  • टूर मैनेजर
  • एयरपोर्ट स्टाफ
  • एयर होस्टेस
  • कस्टमर सर्विस मैनेजर

इन संस्थान से बना सकते हैं करियर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट ( ग्वालियर, भुवनेश्वर, नोएडा) जामिया मिलिया इस्लामिया, नयी दिल्ली नेशनल इंस्टूट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हैदराबाद सेंटर फॉर टूरिज्म स्टडीज, पुडुचेरी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट, थाणे केरल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल स्टडीज, तिरुवनंतपुरम टूरिज्म कोर्स के बाद करियर ऑप्शन टूरिज्म कोर्स के बाद आप किसी भी बेस्ट कंपनी से इंटर्नशिप कर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप के समय में कई ऐसी कंपनी है जो आपके लिए टूर पैकेज प्लान करती है.  आज के समय ऐसी कई कंपनियां है जो आपके लिए आसानी से आने-जाने से लेकर, ठहरने, वीजा, पासपोर्ट सब कुछ प्लान करती है. जैसे- मेक माय ट्रिप, आईबीबो डॉट कॉम, यात्रा डॉट कॉम. टूरिज्म में सैलरी इस फील्ड में आपको शुरुआती सैलरी के तौर पर 15 से 20 हजार रुपये मिलेंगे. इसके बाद वर्क एक्सपीरियंस मिलने पर आपकी सैलरी बढ़ जाएगी. इसके साथ ही अगर आपको किसी अच्छी कंपनी में नौकरी का मौका मिलता है तो आप लाखों कमा सकते हैं.