Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या नगरी में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेता और  हजारों साधु संत इस खास मौके के गवाह बनेंगे. इस मौके पर देश-विदेश से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. अगर आप भी अयोध्या घूमने का प्लान कर रहे हैं तो राम मंदिर के अलावा आप अयोध्या में कई जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं आप अयोध्या में कम बजट में कहां-कहां  घूम सकते हैं.   अयोध्या में राम मंदिर के अलावा इन जगहों का कर सकते हैं प्लान कनक भवन -कनक भवन अयोध्या के बेहतरीन और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि यह भवन भगवान श्री राम जी से विवाह के तुरंत बाद महारानी कैकेयी जी द्वारा देवी सीता जी को उपहार में दिया गया था. यह देवी सीता और भगवान राम का निजी महल है. गुलाब बाड़ी -गुलाब बाड़ी शहर के सबसे सुंदर बगीचों में से एक है. एक बड़े भू-भाग में फैले इस स्थल की हरियाली लोगों को सम्मोहित करती है। अवध के तीसरे नवाब शुजा-उद-दौला और उनके परिजनों की यहां समाधि बानी हुई है. यहां शानदार मकबरा है, जो विशाल दीवारों से घिरा हुआ है.  8वीं सदी में इस बगीचे में रंगीन गुलाब की कई वेराइटी लगाई गई है. बहू बेगम का मकबरा-अयोध्या स्थित बहू-बेगम के मकबरे को पूर्वांचल का ताजमहल कहा जाता है.  इसे अवध के तीसरे नवाब शुजाउद्दौला ने सैकड़ों साल पहले अपनी पत्नी की याद में मकबरा बनवाया था. नागेश्वरनाथ मंदिर-ऐसा कहा जाता है कि नागेश्वर नाथ मंदिर को भगवान राम के पुत्र कुश ने बनवाया था. माना जाता है जब कुश सरयू नदी में नहा रहे थें, तो उनका बाजूबंद खो गया था. बाजूबंद एक नाग कन्या को मिला जिसे कुश से प्रेम हो गया. वह शिवभक्त थी. कुश ने उसके लिए यह मंदिर बनवाया था. तुलसी स्मारक भवन -तुलसी स्मारक भवन महान संत-कवि गोस्वामी तुलसीदास जी को समर्पित है. नियमित रूप से यहां प्रार्थना, भक्ति संगीत और धार्मिक प्रवचन आयोजित होते हैं. परिसर में स्थित अयोध्या शोध संस्थान के पास गोस्वामी तुलसीदास पर साहित्यिक रचनाओं का एक बड़ा भंडार है. हनुमान गढ़ी- अयोध्या का हनुमानगढ़ी काफी फेमस है.  यहां एक गुफा है जिसको लेकर कहा जाता है कि यहां हनुमान जी विराजते है. यहां जाकर आपके काफी शांति का अहसास होगा. सरयू घाट-अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के बाद आपको सरयू घाट जरूर जाना चाहिए. यह सरयू नदी के तट पर मौजूद है.  रामनवमी, दीपावली, विजयादशमी जैसे पर्व पर यहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं. मोती महल-मोती महल फैजाबाद में एक स्मारक है जिसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है. मोती महल को अक्सर "पर्ल पैलेस" कहा जाता है. अयोध्या में राम मंदिर के अलावा भी कई मेले लगते हैं दीपोत्सव राम नवमी मेला श्रावण झूला मेला अयोध्या घूमने में कितना आएगा खर्च अगर आप अयोध्या राम लला के दर्शन करना चाहते हैं तो यहां आपको आने- जाने का खर्च 5 हजार तक में हो जाएगा. इसके अलावा आप वहां एक दिन रुक कर और भी कई जगहों का दिदार करना चाहते हैं तो आपको 10 हजार तक के बजट में सब कुछ पूरा हो जाएगा. कैसे जा सकते हैं अयोध्या अगर आप दिल्ली से अयोध्या जाना चाहते हैं तो आप बस, ट्रेन या फ्लाइट से जा सकते हैं. राम मंदिर दर्शन के लिए कई स्पेशल फ्लाइट और ट्रेन चलाई जा रही है. इसके अलावा आप अपनी कार से भी जा सकते हैं. दिल्ली से अयोध्या की दूरी 687 किलोमीटर है. यहां अगर आप  लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जाते हैं तो आपको 12 घंटे तक का समय लगेगा.