IPL 2024 RCB Vs CSK Head to Head: इंडियन प्रीमियर के 18वें सीजन का मंच तैयार है. 10 फ्रेंचाइजी के बीच खिताबी भिड़ंत है. पहला मैच 22 मार्च 2024 को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा. हालांकि, मैच से पहले ही सीएसके मैनेजमेंट ने पीढ़ी परिवर्तन का फैसला लेते हुए ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी है. इसी के साथ चेन्नई में धोनी युग का अंत हो गया है. दूसरी ओर महिला प्रीमियर लीग में अपनी टीम के खिताब जीतने के बाद अब आरसीबी की पुरूष टीम भी इस कमी को पूरा करना चाहेगी. जानिए सीएसके बनाम आरसीबी में किसका पलड़ा भारी.

IPL 2024 RCB Vs CSK Head to Head: 31 मैच में से 20 मुकाबले में CSK को मिली जीत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के बीच 31 मैच हुए हैं. इसमें 20 मुकाबलों में चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत मिली है. वहीं, 10 मैच आरसीबी ने जीते हैं. एक मैच का नतीजा नहीं निकला है. साल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने करीबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ रन से हरा दिया था. चेन्नई सुपरकिंग्स का आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर 226 रन है. वहीं, आरसीबी का सीएसके के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 218 रन है. आरसीबी ने इस मैदान पर चेन्नई को 2008 से नहीं हराया है.

IPL 2024 RCB Vs CSK Head to Head: डेवोन कॉन्वे बाहर, रचिन रविंद्र हुए टीम में शामिल 

चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच से पहले झटका लगा है. अंगूठे की चोट के कारण आईपीएल के शुरूआती मैचों से बाहर डेवोन कोंवे की जगह न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने ली है. वहीं मध्यक्रम में उनके हमवतन डेरिल मिचेल होंगे.  अनुभवी अजिंक्य रहाणे और युवा रूतुराज गायकवाड़ पर मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. कप्तानी से हटने के बाद महेंद्र सिंह धोनी से टीम को बल्लेबाजी में काफी उम्मीदें होगी. फैंस उम्मीद करेंगे कि वह पुराने दिनों की तरह मैच को फिनिश करें. वहीं, रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनेर, मोईन अली, रविंद्र, महीष तीक्षणा की गेंदबाजी यहां बेहद असरदार साबित होगी. सीएसके के पास दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे कुशल तेज गेंदबाज भी हैं. 

IPL 2024 RCB Vs CSK Head to Head: विराट कोहली दो महीने बाद करेंगे मैदान में वापसी

दो महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर लौट रहे विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी.  कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल भी टीम में हैं. तेज गेंदबाजों में उनके पास मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, अलजारी जोसेफ, आकाश दीप और रीसे टॉपली हैं. स्पिन गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा की कमी महसूस होगी लेकिन मैक्सवेल के पास अनुभव है. कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा और मयंक डागर को मैच अभ्यास नहीं मिल सका है.

IPL 2024 RCB Vs CSK Head to Head, Chennai Super Kings Squad: आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), एमएस धोनी , मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे,राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, माहीश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली.

IPL 2024 RCB Vs CSK Head to Head:, ROYAL CHALLENGERS BANGALORE Squad:आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी का स्क्वाड

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.