• होम
  • तस्वीरें
  • Year Ender 2022: स्पोर्ट्स जगत के लिए कैसा रहा साल? इन खिलाड़ियों ने मचाई धूम, पूरे देश ने किया गर्व

Year Ender 2022: स्पोर्ट्स जगत के लिए कैसा रहा साल? इन खिलाड़ियों ने मचाई धूम, पूरे देश ने किया गर्व

साल 2022 में खेल की दुनिया में कई सारे यादगार परफॉरमेंस देखने को मिले हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स, थॉमस कप जैसे इवेंट्स में अच्छा प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. क्रिकेट के लिए ये साल भले ही बहुत अच्छा न रहा हो पर कुछ ऐसे प्रदर्शन रहें है जो काबिल-ए-तारीफ हैं. आइए देखते है खेल जगत से जुड़े 2022 के कुछ बड़े मोमेंट्स.
Updated on: December 27, 2022, 06.40 PM IST
1/7

अंडर-19 वर्ल्ड चैम्पियन बना भारत

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप का खिताब इस साल भी अपने नाम कर लिया था. भारतीय टीम इससे पहले भी पांच बार ये खिताब जीत चुकी है-2000, 2008, 2012 और 2018 में. नार्थ साउंड में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में यश ढुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था.  

2/7

पहली बार किया थॉमस कप पे कब्जा

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से थॉमस कप के खिताब को अपने नाम किया. बैंकॉक में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 14 बार चैम्पियन रह चुकी टीम इंडोनेशिया को 3-0 से मात दी थी. टीम इंडिया इस साल से पहले 1979 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी, और इस साल पहली बार टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया.  

3/7

निखत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

बॉक्सर निखत जरीन ने विमेंस वल्र्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल लाकर इतिहास रच दिया. निखत ने 52 किलोग्राम भारवर्ग में थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस को 5-0 से मात दी. बॉक्सर निखत जरीन विमेंस वल्र्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल लाने वाली पांचवीं महिला बॉक्सर बनीं. भारतीय दिग्गज बॉक्सर एम सी मैरीकॉम ने इस चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा 6 बार गोल्ड मेडल जीता है.  

4/7

नीरज चोपड़ा लाए देश के लिए सिल्वर

जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा देश के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल लाने में सफल हुए. जुलाई में अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर दूर जेवलिन फेंकते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया. नीरज इस इवेंट में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने. इससे पहले साल 2003 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एथलिट अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जम्प में ब्रॉनज मेडल हासिल किया था.  

5/7

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के खिलाडियों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया. भारत ने इस साल कुल 61 मेडल हासिल किए. भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉनज मेडल कमाएं. इस प्रदर्शन के साथ भारत पुरे इवेंट में चौथे स्थान पर रहा.  

6/7

IPL में गुजरात टाइटन्स बानी चैम्पियन

आईपीएल के 15वें सीजन का खिताब नई नवेली टीम गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में जीता. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के सामने थे राजस्थान रॉयल्स. राजस्थान की टीम को गुजरात ने सात विकेट से मात दी थी.  

7/7

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से छोड़ी कप्तानी

विराट कोहली ने इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान रहें है. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैच खेले है जिनमें से 40 मैचों में टीम ने जीत हासिल की, 11 मैच ड्रॉ रहें और 17 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया.