New Zealand vs Bangladesh ICC cricket world cup 2023 11th match highlights: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 को 11वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने इस विश्वकप जीत की हैट्रिक लगा दी है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की वापसी पर खेली गई अनुशासन से भरी आकर्षक पारी और डेरिल मिशेल के बड़े अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को यहां बांग्लादेश को 43 गेंद शेष रहते जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड के सामने 246 रन का लक्ष्य था और उसने 42.5 ओवर में दो विकेट पर 248 रन बनाकर आसान की दर्ज की है.

New Zealand vs Bangladesh ICC cricket world cup 2023 11th match highlights: बांग्लादेश की पहली बल्लेबाजी, सस्ते में आउट हुए चार बल्लेबाज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. मैच की पहली गेंद पर फॉर्म में चल रहे लिटन दास को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया. बोल्ट की ओवर पिच गेंद को फ्लिक करके बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच दिया. दूसरे सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन (16) ने फर्ग्यूसन की गेंद पर स्क्वायर लेग पर आसान कैच देने से पहले अपनी संक्षिप्त पारी में कुछ आकर्षक शॉट लगाए. मेहदी हसन मीराज (30) पर पारी संवारने का जिम्मा था, लेकिन वह भी फर्ग्यूसन की शॉर्ट पिच गेंद पर सीमा रेखा पर कैच दे बैठे.

New Zealand vs Bangladesh ICC cricket world cup 2023 11th match highlights: मुश्फिकर रहीम और शाकिब अल हसन ने संभाली पारी

केन विलियमसन ने ऐसे में चतुराई दिखाई और कामचलाऊ ऑफ स्पिनर स्पिनर ग्लेन फिलिप्स को आक्रमण पर लगाया जिन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही नजमुल हसन शंटो (07) को पवेलियन भेजकर कप्तान का फैसला सही साबित किया. 56 रन पर बांग्लादेश के चार विकेट गिर गए. दूसरी छोर में मुश्फिकुर रहीम ने कप्तान शाकिब अल हसन के साथ मिलकर पारी को संभाला. रहीम ने 52 गेंद पर अपना अर्थशतक पूरा किया. शाकिब ने शुरू में संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन बाद में उन्होंने रचिन रविंद्र और फर्ग्यूसन पर छक्के लगाए. 

New Zealand vs Bangladesh ICC cricket world cup 2023 11th match highlights: लॉकी फर्ग्यूसन ने तोड़ी साझेदारी

लॉकी फर्ग्यूसन ने शाकिब और रहीम की साझेदारी को तोड़ा. शाकिब (51 गेंद पर 40 रन) ने फर्ग्यूसन के बाउंसर पर विकेटकीपर टॉम लैथम को हवा में लहराता कैच दिया. जबकि हेनरी ने धीमी ऑफकटर पर रहीम (75 गेंद पर 66 रन) को बोल्ड किया। बोल्ट ने तौहीद हृदोय (13) को कवर पर कैच कराकर वनडे में अपना 200वां विकेट लिया. आखिरी में महमुदुल्लाह ने एक छोर पर टिककर बांग्लादेश को 245 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन विकेट लिए,ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो विकेट लिए हैं.

New Zealand vs Bangladesh ICC cricket world cup 2023 11th match highlights: न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत, जल्द ही आउट हुए पिछले दो मैचों के हीरो

246 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. न्यूजीलैंड के पहले दो मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले रचिन रविंद्र (09) का विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद कीवी कप्तान विलियमसन और कॉनवे ने भी किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाई और सहजता से रन बटोरने को प्राथमिकता दी. शाकिब ने कॉनवे को LBW आउट करके यह साझेदारी तोड़ी लेकिन तब तक वह टीम को शुरुआती झटके से उबार चुके थे. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए. 

New Zealand vs Bangladesh ICC cricket world cup 2023 11th match highlights: रिटायर्ड हट हुए कप्तान विलियमसन

कप्तान केन विलियमसन ने 81 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. विलियमसन ने अंगूठे की चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 107 गेंद पर 78 रन बनाए. डेरिल मिशेल ने छक्के से अपना खाता खोला और फिर आखिर तक अपनी आक्रामकता बनाए रखी. उन्होंने शाकिब पर छक्का जड़कर 43 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

विलियमसन और मिशेल ने 108 रन जोड़े. मिशेल ने छक्के से अपनी पारी की शुरुआत की थी और उन्होंने छक्के से ही मैच का अंत भी किया. वहीं, ग्लेन फिलिप्स 16 रन बनाकर नाबाद रहे.