Mitchell Starc Most Expensive Player in IPL Auction 2024: IPL के इतिहास में एक दिन में दो बड़े इतिहास रच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक घंटे में ही अपने साथ खिलाड़ी पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मिचेल स्टार्क अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा है. मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर थी. आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क आठ साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं. 

IPL Auction Mitchell Starc Most Expensive Player: मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई शुरुआती बोली

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिचेल स्टार्क का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था. सबसे पहले मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई. शुरुआत में बोली छह करोड़ रुपए तक चली. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस मैदान पर उतरे. बोली 12 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स बोली से पीछे हट गए. केकेआर और गुजरात टाइटंस के पर्स में 30 करोड़ रुपए से अधिक थे.  इसके बाद केकेआर और गुजरात टाइटंस ने 20 करोड़ रुपए तक बोली लगाई. ऐसे में मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के दूसरे 20 करोड़ी प्लेयर बन गए.  

IPL Auction Mitchell Starc Most Expensive Player: मिचेल स्टार्क ने रच दिया इतिहास, 24.75 करोड़ रुपए में केकेआर ने खरीदा

केकेआर और गुजरात टाइटंस ने बोली लगाना जारी रखा. गुजरात टाइटंस ने 20 करोड़ 50 लाख रुपए तक की बोली लगाई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23 करोड़ 75 लाख रुपए की बोली लगाई. गुजरात टाइटंस ने 24 करोड़ रुपए की बोली लगाई. आखिरी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई. वहीं, गुजरात टाइटंस ने कोई बोली नहीं लगाई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदकर इतिहास रच दिया.

गौरतलब है कि दूसरे सेट में सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. अगले ही सेट में मिचेल स्टार्क ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. मिचेल स्टार्क ने आखिरी आईपीएल मैच साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था. इसके बाद से ही वह आईपीएल नीलामी का हिस्सा नहीं रहे हैं.