Sports Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया है. खेल मंत्रालय को अंतरिम बजट में 3,442.32 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. पिछले साल की तुलना में 45.36 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया है.  खेलों इंडिया के बजट में भी सरकार ने इजाफा किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जो बजट आया है वह भी एक तरह से देश के युवाओं को समर्पित है.' गौरतलब है कि इस साल फ्रांस की राजधानी पेरिस में समर ओलंपिक्स का आयोजन किया जाएगा.

Sports Budget 2024: अंतरिम बजट में आवंटित किए हैं 3,442.32 करोड़ रुपए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेल मंत्रालय ने अंतरिम बजट में 3,442.32 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. इसमें पिछले साल की तुलना में 45.36 करोड़ रुपये का इजाफा किया है. पिछले बजट में खेल मंत्रालय को 3,396.96 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे. इस 2024-25 वित्तीय वर्ष के दौरान देश का ध्यान पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेल पर लगा होगा. खेलों इंडिया को पिछले बजट में 20 करोड़ रुपये का इजाफा कर 900 करोड़ रुपये आवंटित किये गये. 

Sports Budget 2024: राष्ट्रीय खेल महासंघों के बजट में 15 करोड़ रुपए का इजाफा 

राष्ट्रीय शिविर आयोजित करने वाले, खिलाड़ियों को बुनियादी ढांचा और उपकरण मुहैया कराने वाले और कोचों की नियुक्ति के अलावा अन्य काम करने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बजट में पिछले साल की तुलना में 26.83 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गयी जिससे अब यह 795.77 करोड़ रुपये का होगा. राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के 2023-24 के 325 करोड़ रूपये बजट में इस दफा 15 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया. 

Sports Budget 2024: पीएम मोदी ने कहा, '10 साल में तीन गुना बढ़ा खेल बजट'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमने पिछले 10 साल में खेलों का बजट पहले के मुकाबले 3 गुना बढ़ा दिया है. सैकड़ों एथलीट्स आज TOPS स्कीम के तहत देश विदेश में ट्रेनिंग और कोचिंग ले रहे हैं. खेलो इंडिया गेम्स के तहत भी 3 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों को 50 हजार रूपए महीने की मदद दी जा रही है. ग्रास रूट-लेवल पर करीब-करीब एक हजार से ज्यादा खेलों इंडिया सेंटर्स में लाखों खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं. और इसके परिणाम हमारे सामने हैं.'

बकौल पीएम मोदी, 'इस बार एशियन्स गेम्स में हमारे खिलाडियों ने 100 से अधिक मेडल्स जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. एशियन्स गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाडियों में बड़ी संख्या खेलो इंडिया गेम्स से निकले खिलाडियों की भी रही है.'