India vs Srilanka Free Live Streaming, Asia Cup 2023 Super Four: एशिया कप 2023 सुपर चार में भारत का सामना 12 सितंबर 2023 को होम टीम श्रीलंका से होगा. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर चार के इस मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए भी भारत के लिए ये मैच काफी अहम है. रिजर्व डे में यदि भारत और पाक के बीच मैच होता है तो टीम इंडिया लगातार तीन दिन वनडे क्रिकेट खेलने वाली पहली टीम बन जाएगी. जानिए कब और कहां पर देखें भारत बनाम श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.    

India vs Srilanka Free Live Streaming, Asia Cup 2023 Super Four: टीवी और OTT में यहां देखें लाइव मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और श्रीलंका मैच का टीवी में लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में होगी. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स और डीटीएच में भी मैच को लाइव देख सकते हैं. ओटीटी की बात करें तो भारत बनाम श्रीलंका मैच आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको कोई भी सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है. टॉस दोपहर ढाई बजे होगा. वहीं, मैच में पहली गेंद दोपहर तीन बजे डाली जाएगी.     

India vs Srilanka, Asia Cup 2023 Super Four: लगातार तीन दिन वनडे खेलेगी टीम इंडिया 

टीम इंडिया लगातार तीसरे दिन मैच खेलेगी. रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार का मैच खेला था. हालांकि, बारिश के कारण ये मैच धुल गया था. इसके बाद रिजर्व डे यानी सोमवार को ये मुकाबला खेला गया. ऐसे में ये पहला मौका है जब कोई टीम लगातार तीन दिन वनडे मैच खेलेगी.  कोलंबो में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. ऐसे में इस मैच में भी बारिश का साया है. श्रीलंका के अलावा टीम इंडिया 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर चार का मुकाबला खेलेगी.    

India vs Srilanka, Asia Cup 2023 Super Four, Team India Squad: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा.  

India vs Srilanka, Asia Cup 2023 Super Four, Srilanka Squad: एशिया कप के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा , बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.