India Vs Ireland 1st T20 2023: भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज  द विलेज डबलिन में खेला जाएगा. टीम इंडिया की अगुवाई तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. क्रिकेट फैंस जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. टीम इंडिया अभी तक दो बार आयरलैंड का दौरा कर चुकी है. दोनों ही बार टीम इंडिया को जीत मिली है. आयरलैंड सीरीज के लिए सभी टिकट बिक गए हैं. आयरलैंड बोर्ड के लिए भारत का दौरा हमेशा छप्परफाड़ कमाई का मौका लेकर आता है.

India Vs Ireland 1st T20 2023: पहले दो टी20 मैच के बिक गए सभी टिकट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिकेट आयरलैंड की वेबसाइट के मुताबिक इंडिया बनाम आयरलैंड के पहले दो टी20 मैच के सभी टिकट्स बिक गए हैं. वहीं, तीसरे मैच के टिकट्स भी तेजी से बुक हो रहे हैं. सभी मैच द विलेज मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड डबलिन में खेले जाएंगे. इस ग्राउंड की क्षमता लगभग 11,500 है. इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ पिछले सभी पांच टी 20 मैच जीते हैं. इस सीरीज में सभी सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया है. वहीं, रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल समेत कई खिलाड़ी अपना डेब्यू कर सकते हैं. 

India Vs Ireland 1st T20 2023: ब्रॉडकास्ट राइट्स से हुई थी काफी कमाई

टीम इंडिया ने साल 2018 और साल 2022 में आयरलैंड का दौरा किया था. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में भारत के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज से क्रिकेट आयरलैंड को ब्रॉडकास्ट राइट्स से काफी अधिक रेवेन्यू मिला था. आयरलैंड के साल 2022  क्रिकेट सीजन में दूसरे टीमों के दौरे के मुकाबले को भी मिला दें, तो भी भारत टी20 सीरीज का ब्रॉडकॉस्ट रेवेन्यू इससे काफी ज्यादा था.  आयरलैंड क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया-आयरलैंड की टी20 सीरीज को टीवी में 20 करोड़ व्यूअर्स ने देखा था. 

India Vs Ireland 1st T20 2023: आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

India Vs Ireland 1st T20 2023: भारत के खिलाफ आयरलैंड टीम

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.