India Vs Afghanistan T20 Series, Team India Squad: साउथ अफ्रीका के बाद भारत के सामने अब अफगानिस्तान की चुनौती है. टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 में वापसी की है. रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तानी करेंगे. वहीं, चोट के कारण हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव बाहर हैं. गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने अपनी टीम पहले ही घोषित कर दी थी. जानिए अफगानिस्तान सीरीज का पूरा शेड्यूल और दोनों टीमें.

India Vs Afghanistan T20 Series: ईशन किशन, के.एल.राहुल टीम से बाहर, संजू सैमसन की टी20 में वापसी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लगभग 14 महीनों से किसी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा नहीं लिया है. समझा जाता है कि दक्षिण अफ्रीका में चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर से मुलाकात के दौरान दोनों ने खुद को इस प्रारूप में राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध बताया था. टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, के.एल.राहुल और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम नहीं है. वहीं, संजू सैमसन ने भी टी20 में वापसी की है. इसके अलावा जितेश शर्मा का दूसरे विकेटकीपर के रूप में सिलेक्शन हुआ है. 

Indian Cricket Team Announced, T20 Afghanistan Series Schedule: भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल 

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई.एस.बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में पहला मैच खेलेगी. दूसरा टी20 मैच होलकर स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा.  तीसरा और आखिरी मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जायेगा. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे. टॉस शाम 06.30 बजे होगा. आपको बता दें कि टी20 विश्वकप 2024 से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज है. इसके बाद भारत इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलेगी. वहीं, मार्च से मई तक आईपीएल खेला जाएगा.

Ind Vs Afg T20 Series, India Squad : T20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.

Ind Vs Afg T20 Series, Afghanistan Squad : T20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जानत, अजमतुल्लाह ओमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान.