WTC Final 2023 Ind Vs Aus Day 5 Preview: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आज आखिरी दिन है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 444 रनों के लक्ष्य के जवाब में तीन विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 44 रन और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. पांचवें दिन जीत के लिए भारत को 280 रन चाहिए. टीम इंडिया को यदि आज मैच जीतना है तो उसे एक नया रिकॉर्ड बनाना होगा. वहीं, टीम इंडिया की सारी उम्मीदें फिलहाल विराट कोहली और रहाणे की जोड़ी पर टिकी हुई है. 

WTC Final 2023 Ind Vs Aus Day 5 Preview: दोहराना होगा 44 साल पुराना इतिहास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत को यदि आज मैच जीतना है तो उसे 44 साल पुराना करिश्मा दोहराना होगा. साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल के मैदान में चौथी पारी में 429 रन बनाए थे. लक्ष्य 438 रन का था और टीम इंडिया इससे नौ रन दूर रह गई. आखिरी में मैच का नतीजा ड्रॉ निकला. सुनील गावस्कर ने इस मुकाबले में 221 रनों की पारी खेली थी. वहीं, टीम इंडिया ने चौथी पारी में सबसे अधिक 387 रनों का लक्ष्य चेज किया है. साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भारत ने ये टारगेट चेज किया था. 

WTC Final 2023 Ind Vs Aus Day 5 Preview: विराट कोहली से उम्मीदें

विराट कोहली फिलहाल क्रीज पर टिके हुए हैं. उन्होंने 60 गेंदों में 44 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को यदि आज मैच जीतना है या फिर ड्रॉ करना है तो विराट को लंबी पारी खेलनी होगी.  विराट कोहली चौथी पारी में 49.19 औसत से रन बना चुके हैं. उन्होंने दो शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में विराट कोहली ने 43.20 की औसत से रन बनाए हैं. साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने सेंचुरी लगाई है.

 

WTC Final 2023 Ind Vs Aus Day 5 Preview: टीम इंडिया ने दिखाया दम

चौथी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने लक्ष्य चेज करने का दम दिखाया है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई है. हालांकि, शुभमन गिल के कैच पर काफी विवाद हो रहा है. रोहित शर्मा ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की है. पुजारा के साथ मिलकर उन्होंने 51 रनों की साझेदारी निभाई. तीन विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने टीम की पारी को संभालने की कोशिश की है. दोनों अभी तक 71 रन की पार्टनरशिप निभा चुके हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

टीम इंडिया को एक रिकॉर्ड सुकून दे सकता है. 21वीं सदी में चौथी पारी में केवल दो बार 400 रनों का लक्ष्य चेज हुआ है. साल 2003 में वेस्टइंडीज ने 418 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. साल 2008 में साउथ अफ्रीका ने ये टारगेट 414 रनों के टारगेट को चेज किया था. दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल हुए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है.