India vs Australia Border-Gavaskar Trophy Test Series: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली (Ian Healy) नहीं चाहते कि पैट कमिंस लंबे समय तक कप्तानी का बोझ उठाते रहें क्योंकि उनका मानना है कि इस अत्यधिक दबाव वाली भूमिका से उनके खेल पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. हीली ने कहा कि वे चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का ये तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दे और एक तेज गेंदबाज के तौर पर ही अपने करियर का अंत करे. बताते चलें कि कमिंस नवंबर, 2021 से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान हैं और पिछले साल से वनडे टीम के कप्तान की भूमिका भी निभा रहे हैं. यही नहीं, वे टी20 टीम की कप्तानी के लिए भी रेस में सबसे आगे हैं.

ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं हीली

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हीली ने सेन रेडियो के साथ बातचीत करते हुए कहा,‘‘मैं नहीं चाहता कि वे लंबे समय तक कप्तानी का बोझ उठाए रखें. मैं चाहता हूं कि वे एक तेज गेंदबाज के रूप में अपने करियर का अंत करें. कप्तानी के दबाव से थकान पैदा होती है और 4 से 5 साल कप्तानी के लिए काफी लंबा समय है.’’

हीली ने कहा,‘‘ वे टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में पहले ही कुछ साल बिता चुके हैं. मैं चाहता हूं कि कप्तानी का जिम्मा कोई और संभाले.’’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कमिंस के उत्तराधिकारी के रूप में ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल को बेहतर विकल्प बताया है.

इंदौर टेस्ट में नहीं खेलेंगे पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी

बताते चलें कि भारत आने से पहले पैट कमिंस को कप्तान के रूप में सिर्फ 1 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को पैट कमिंस की कप्तानी में लगातार 2 टेस्ट मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले नागपुर टेस्ट में पारी से हराया और फिर दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को सुरक्षित कर लिया. पैट कमिंस अपनी मां के बीमार होने की वजह से 1 मार्च से इंदौर में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. कमिंस की गैर-मौजूदगी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे.

भाषा इनपुट्स के साथ