ICC Cricket World cup 2023: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच को लेकर फैंस में काफी क्रेज दिख रहा है. वर्ल्ड कप 2023 की व्यूअरशिप ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बात टीवी व्यूअरशिप की करें तो पहले 18 मैच को 36.4 करोड़ लोगों ने देखा. इसकी जानकारी जय शाह ने ट्वीट कर दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी बीसीसीआई सचिव ने ट्विटर पर बताया कि  पहले के 18 मैचों को टीवी पर 36.42 करोड़ लोगों ने देखा, जो वनडे वर्ल्ड कप का नया रिकॉर्ड है. यह रिकॉर्ड दिखाता है कि लोग क्रिकेट को लेकर कितने ज्यादा डेडिकेटेड हैं. यह करोड़ों का नंबर खेल की लोकप्रियता को दिखाता है. 5 अक्टूबर को शुरू हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पहले 18 मैचों के लाइव प्रसारण को 364.2 मिलियन दर्शकों ने देखा है. डिज्नी+ हॉटस्टार पर  4.5 करोड़ लोगों ने देखा था लाइव 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच को एक साथ डिज्नी+ हॉटस्टार पर  4.5 करोड़ लोगों ने लाइव देखा. इससे डिज्नी+ हॉटस्टार पर एक नया रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय मैचों में विश्व कप 2023 में IND बनाम PAK मैच को 3. 5 करोड़ लोगों ने एक साथ देखा था. हॉटस्टार पर विश्व कप की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में हो रही है.

इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड धर्मशाला में 274 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने विराट कोहली की 95 रनों की पारी से 12 गेंद पहले मैच जीत लिया. जब विराट कोहली  मैच खेल रहे थे तब 4.3 करोड़ दर्शक एक साथ मैच देख रहे थे. इसने मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.