IPL 2023 Kolkata Knight Riders Vs Gujrat Titans Toss, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का 13वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. गुजरात टाइटंस की टीम में एक बदलाव हुआ है. हार्दिक पांड्या की जगह विजय शंकर को टीम में जगह मिली है. वहीं, कोलकोता नाइट राइडर्स में टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन टीम में शामिल हुए हैं.

IPL 2023 GT Vs KKR: जानिए टॉस के बाद क्या बोले दोनों टीम के कप्तान?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस जीतने के बाद कप्तान राशिद खान ने कहा, 'ये एक ताजा विकेट लग रही है. हम अच्छा टोटल खड़ा करने और उसे डिफेंड करने की कोशिश करेंगे. हार्दिक पांड्या की तबीयत थोड़ी ठीक नहीं है. हम उनके साथ रिस्क लेना नहीं चाहते हैं. बतौर टीम हम अच्छा खेलना चाहते हैं.' टॉस हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने कहा, ' मौसम और कंडीशन्स के कारण हम भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. हमारे मन में था कि दूसरी पारी में स्पिनर्स को पिच से अच्छी मदद मिल सकती थी. लेकिन, कोई बात नहीं.'

IPL 2023 GT Vs KKR: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 (Gujrat Titans Playing 11)

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय जोसेफ, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अलजारी जोसेफ, यश दयाल.

IPL 2023 GT Vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 (KKR Playing 11)

 

रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन. जगदीशन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

IPL 2023 GT Vs KKR Substitute Player: दोनों टीम के सब्सटीट्यूट प्लेयर्स 

गुजरात टाइटंस के सब्सटीट्यूट प्लेयर जॉश लिटिल, जयंत यादव, मोहित शर्मा, मैथ्यू वेड, श्रीकर भरत हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के सब्सटीट्यूट प्लेयर- मंदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, वेंकेटेश अय्यर, डेविड वाइस हैं. आपको बता दें कि गुजरात टाइंट्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं. वहीं, कोलाकाता नाइट राइडर्स ने एक मैच हारा है. वहीं, पिछले मैच में आरसीबी से बड़े अंतर से जीत हासिल की थी.