GT Vs DC IPL 2024 31st match FREE Live Streaming: आईपीएल 2024 का 31वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स बीच खेला जाएगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जाएगा. मैच के लिए टौस 7 बजे होगा.

बुधवार को होगा गुजरात टाइटंस का दिल्ली कैपिटल्स से सामना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल 2024 के 31वां मैच में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से बुधवार को होगा. इन दोनों टीमों के बीच अब तक केवल तीन ही मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो में गुजरात और एक में दिल्ली को जीत मिली है. वर्तमान सीज़न की बात करें तो गुजरात ने छह में से तीन और दिल्ली ने छह में से दो मैच जीते हैं. अपने पिछले मैच में दिल्ली ने लखनऊ को हराया था और वे उसी जीत की लय को गुजरात के खिलाफ बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. आइए नज़र डालते हैं उन आंकड़ों पर जिनका इस मैच पर प्रभाव पड़ सकता है.

धीमी शुरुआत करने वाले बल्लेबाज़ हैं गुजरात की समस्या

गुजरात के पास अधिकतर ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनके खेलने का तरीका एक जैसा है. अधिकतर बल्लेबाज़ काफ़ी धीमी शुरुआत करते हैं और 20 से अधिक गेंद खेलने के बाद आक्रमण शुरू करते हैं. पहली 10 गेंदों की बात करें तो केन विलियमसन (69.8), डेविड मिलर (117), शुभमन गिल (120) और साई सुदर्शन (124) के स्ट्राइक-रेट 125 से कम होते हैं. राहुल तेवतिया (135) ही सबसे तेज़ शुरुआत करते हैं. 21 से अधिक गेंद खेलने के बाद भी विलियमसन का स्ट्राइक-रेट 126 का ही रहता है. हालांकि, मिलर का 211, गिल का 162 और सुदर्शन का 154 हो जाता है. तेवतिया का स्ट्राइक-रेट यहां 227 का होता है.

डेथ ओवर्स गेंदबाज़ी में काफ़ी अलग हैं दोनों टीमें

दिल्ली और गुजरात की डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी काफ़ी अलग है. जहां इस सीज़न दिल्ली ने 16-20 ओवर्स के बीच सबसे अधिक 13.8 रन प्रति ओवर लुटाए हैं तो वहीं गुजरात ने इस सीज़न में अंतिम पांच ओवरों में केवल 9.92 रन प्रति ओवर दिए हैं. दिल्ली को डेथ ओवर्स में केवल नौ विकेट मिले हैं तो वहीं गुजरात ने दूसरे सबसे अधिक 14 विकेट हासिल किए हैं। 2022 से गुजरात ने डेथ ओवर्स में सबसे अधिक 101 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं दिल्ली को केवल 71 विकेट मिले हैं। इस दौरान केवल गुजरात इकलौती टीम रही है जिसकी इकॉनमी 10 से कम की रही है.

नए फ़िनिशर बन रहे हैं राशिद?

राशिद खान ने आईपीएल में अपनी अलग छाप छोड़ी है और गुजरात का हिस्सा बनने के बाद उनका रोल भी काफ़ी बदला है. 2022 से ही राशिद का इस्तेमाल अंतिम ओवरों में भी होता आ रहा है. राशिद ने 2022 से 16-20 ओवरों के बीच 29 विकेट लिए हैं. वह इस दौरान डेथ ओवर्स में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर रहे हैं. उनसे आगे केवल युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने 32 विकेट लिए हैं. चहल की इकॉनमी 8.42 की रही है तो वहीं राशिद ने केवल 7.75 की इकॉनमी से रन खर्च किए है. राशिद और चहल के अलावा 2022 से किसी अन्य स्पिनर द्वारा डेथ ओवर्स में लिए गए सर्वाधिक विकेट 10 हैं.

पुराने फ़ॉर्म में लौट रहे हैं पंत

2020 और 2021 सीज़न में पंत ने आईपीएल में 130 से भी कम की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे. 2022 में उन्होंने 152 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए, लेकिन चोट के कारण अगला सीज़न नहीं खेल पाए. इस सीज़न पंत ने छह पारियों में 158 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं. पंत ने इस सीज़न बीच के ओवरों में 153 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं जबकि 2020 से लेकर 2022 तक उनका बीच के ओवरों में सर्वाधिक स्ट्राइक-रेट 131 का था. बीच के ओवरों में इस सीज़न पंत ने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 193 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं. पिछले तीन सीज़न में उनका सर्वोच्च 126 रहा था.

GT vs DC, IPL 31th Match, Free Live Streaming in OTT: सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू के बीच मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल  के बीच मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग आप ओटीटी में भी देख सकते हैं. ओटीटी में आप अंग्रेजी, हिंदी के अलावा गुजराती, मराठी, भोजपुरी, हरियाणवी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम जैसी भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं.

GT vs DC, IPL 30th Match, Venue, Date and Timings of Match: गुजरात टाइटंस vs दिल्ली कैपिटल मैच का वेन्यू और टाइमिंग

गुजरात टाइटंस Vs दिल्ली कैपिटल का मैच 17 अप्रैल 2024 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जाएगा. मैच के लिए टौस 7 बजे होगा. 

कहां से खरीद सकते हैं IPL के लिए टिकट

IPL के लिए टिकट आप Paytm APP या https://insider.in/online पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं. आईपीएल 2024 के टिकटों की कीमत 1.2 हजार रुपये से लेकर 10 हजार तक है. टिकट खरीदने से पहले ध्यान रखें  कि टिकट विश्वसनीय  प्लेटफॉर्म से ही खरीदें.

Gujarat Titans squads (GT)

शुबमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन. घायल/हटाए गए खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, रॉबिन मिंज.

Delhi Caitals (DC)

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा। यश ढुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा.