Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम (Birmingham) में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम है. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने रविवार को खेले गए महिला सिंगल वर्ग के सेमीफाइनल मैच में सिंगापुर की जिया मिन (Jia Min Yeo) को सीधे सेटों में 21-19 और 21-17 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. आज खेले गए मैच में पीवी सिंधु और जिया मिन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन सिंधु ने दोनों सेटों में अपनी बढ़त को बनाए रखा और अंत में मैच अपने नाम कर लिया. महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा.

पहले सेट में पिछड़ने के बाद सिंधु ने की दमदार वापसी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेमीफाइनल मैच के पहले सेट में पीवी सिंधु, सिंगापुर की खिलाड़ी जिया मिन से 5-8 से पीछे चल रही थीं लेकिन इसके बाद सिंधु ने अपना असली खेल दिखाया और स्कोर को 5-8 से 11-9 कर दिया. पहले सेट में एक समय सिंधु 18-12 से आगे हो गई थीं लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब जिया मिन ने सिंधु के खिलाफ ताबड़तोड़ स्मैश किया और स्कोर को 20-19 पर ले आईं. हालांकि, सिंधु ने अपना हौसला बनाए रखा और अंत में एक अंक हासिल करके पहला सेट 21-19 से अपने नाम किया.

दूसरे सेट में भी 2-5 के स्कोर पर पीछे हो गईं थीं भारतीय स्टार

भारतीय स्टार पीवी सिंधु के लिए दूसरे सेट की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और वे सिंगापुर की खिलाड़ी के खिलाफ 2-5 से पिछड़ गईं. इसके बाद सिंधु ने एक के बाद एक, कुल 5 अंक हासिल किए और स्कोर को 7-5 पर ला दिया. इसके बाद सिंधु ने पूरे सेट में पीछे मुड़कर नहीं देखा और जिया मिन के खिलाफ बनाई बढ़त को अंत तक बरकरार रखा. सिंधु ने दूसरे सेट का अंत 21-17 के स्कोर के साथ किया.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के फाइनल में सायना नेहवाल ने जीता था गोल्ड

बताते चलें कि पीवी सिंधु लगातार दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची हैं. साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में भारत की पीवी सिंधु को हमवतन सायना नेहवाल से हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा, अब पीवी सिंधु के पास बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने का शानदार मौका है.