Bangladesh Vs Afghanistan Match Records: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच में 21वीं सदी का नया रिकॉर्ड बना गया है. बांग्लादेश ने इस टेस्ट मैच को 546 रनों से जीत लिया है. इसी के साथ बांग्लादेश ने 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बांग्लादेश ने पहली पारी में 382 रन और दूसरी पारी में 425 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 146 और दूसरी पारी में 115 रन पर सिमट गई. 

Bangladesh Vs Afghanistan Match Records: 21वीं सदी की सबसे बड़ी टेस्ट जीत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांग्लादेश की ये जीत 21वीं सदी में रनों के लिहाज से सबसे टेस्ट बड़ी जीत है. वहीं, टेस्ट मैचों में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड का है. साल 1928 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने 675 रनों की जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 1934 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 562 रनों से जीत हासिल की थी. तीसरे नंबर पर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. ऑस्ट्रेलिया ने 1911 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 530 रनों से जीत दर्ज की थी. ऐसे में बांग्लादेश ने 112 साल पुराने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. 

Bangladesh Vs Afghanistan Match Records: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.  बल्लेबाजी करने उतरी टीम बांग्लादेश ने नजमुल हसन शांटो के 146 रन, महमुदुल हसन जॉय 76 रन, मेहदी हसन मिराज ने 48 और मुश्फिकुर रहीम ने 47 रन बनाए. बांग्लादेश की पूरी पारी 382 रन पर सिमट गई. जवाब  अफगानिस्तान की पूरी टीम 146 रन पर ऑल आउट हो गई. नासिर जमाल ने 35 रन, अफसर जजाई 36 रन, करीम जनात ने 23 रन बनाए. इबादत हुसैन ने चार विकेट, शरिफुल इस्लाम ने दो, ताइजुल इस्लाम चार, मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट लिए.

Bangladesh Vs Afghanistan Match Records: शांटो का दूसरी पारी में भी शतक

पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश के पास 236 रनों की बढ़त थी. दूसरी पारी में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को फॉलो ऑन नहीं दिया. बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने मोमिनुल हक और नजमुल हसन शांटो के शतक की मदद से 425 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं, कप्तान लिटन दास ने 66 रनों की पारी खेली.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 662 रनों का विशाल टारगेट था. दूसरी पारी की शुरुआत में ही अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और 115 रनों पर सिमट गई.