India Vs New Zealand Cricket World Cup 2023: अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच को एक साथ डिज्नी+ हॉटस्टार पर  4.5 करोड़ लोगों ने लाइव देखा. इससे डिज्नी+ हॉटस्टार पर एक नया रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय मैचों में विश्व कप 2023 में IND बनाम PAK मैच को 3. 5 करोड़ लोगों ने एक साथ देखा था. हॉटस्टार पर विश्व कप की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में हो रही है. इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड धर्मशाला में 274 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने विराट कोहली की 95 रनों की पारी से 12 गेंद पहले मैच जीत लिया. जब विराट कोहली  मैच खेल रहे थे तब 4.3 करोड़ दर्शक एक साथ मैच देख रहे थे. इसने मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्वाइंट्स टेबल पर टीम इंडिया नंबर वन विश्वकप 2023 में लगातार पांचवीं जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर पहुंच गई है. भारत अब पूरे टूर्नामेंट में अकेली टीम है जो एक भी मैच नहीं हारी है. जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा का बयान टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत हुई है. आधा काम हो गया है. बैलेंस बनाए रखना जरूरी है. हमें भविष्य नहीं वर्तमान में जीना है. मोहम्मद शमी ने मौका का दोनों हाथों से फायदा उठाया. एक वक्त 300 से ज्यादा रन का स्कोर लग रहा था. हमारे गेंदबाजों को क्रेडिट जाता है. मैं अपनी बैटिंग एंजॉय कर रहा हूं. बीच के ओवर में हमने कुछ विकेट गंवा दिए थे विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने हमें मुश्किल से निकाला. फील्डिंग एक ऐसा डिपार्टमेंट है, जिस पर हम गर्व करते थे लेकिन, आज हमारी फील्डिंग खराब रही. रविंद्र जडेजा दुनिया के बेहतरीन फील्डर हैं. ऐसी चीजें होती है. हमें पता है कि फील्डिंग से ही आगे का रास्ता तय होता है.' मोहम्मद शमी बने प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट लिए. मोहम्मद शमी विश्वकप में दूसरी बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद मोहम्मद शमी ने कहा, 'पहली गेंद में विकेट लेने से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था. हमारे साथी अच्छा कर रहा हैं और हमें उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. बाद के विकेट्स लेने जरूरी था तभी हम गेम में आगे होते. मुझे खुशी है कि मैंने वह विकेट लिए. तभी हम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर हैं.'