• होम
  • तस्वीरें
  • बड़ी ही दिलचस्प है Netflix की ये ट्रेंडिंग वेब सीरीज, दुनियाभर में किया जा रहा है पसंद- इन भाषाओं में है उपलब्ध

बड़ी ही दिलचस्प है Netflix की ये ट्रेंडिंग वेब सीरीज, दुनियाभर में किया जा रहा है पसंद- इन भाषाओं में है उपलब्ध

अगर आप Binge watching करते हैं और कन्फ्यूज्ड हैं कि कौन सी वेब सीरीज देखें, तो न हो परेशान. हम यहां आपके लिए नेटफ्लिक्स पर मौजूद ट्रैंड सेक्शन में से दिलचस्प वेब सीरीज लेकर आए हैं. यहां आप देशदुनिया की तमाम फिल्में अपनी भाषा में देख सकते हैं. इस लिस्ट में दिल्ली क्राइम 2, स्ट्रेंजर थिंग्स से लेकर कई वेब सीरीज शामिल हैं. अगर आपने भी अभी तक नहीं देखी हैं, तो जरूर देखें.
Updated on: September 25, 2022, 03.45 PM IST
1/5

दिल्ली क्राइम (2 सीजन)

इंडिया की लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक दिल्ली क्राइम का पहला सीजन 2012 के निर्भया कांड पर आधारित है. वेब सीरीज निर्भया कांड प्रकरण पर केंद्रित है कि कैसे चलती बस में एक मासूम लड़की के साथ बर्बरतापूर्वक सामूहिक बलात्कार किया गया और कैसे एक महिला पुलिस अधिकारी मामले को डिकोड करती है और अपराधियों को पकड़ लेती है. वेब सीरीज में शेफाली शाह, रसिका दुगल, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग जैसे स्टार हैं. हाल ही में वेब सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है.  

2/5

सेक्रेड गेम्स (2 सीजन)

सेक्रेड गेम्स भारत में देखी जाने वाली प्रमुख नेटफ्लिक्स वेब सीरीज में से एक है. वेब सीरीज का ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को हर पल रोमांचित करता है. इसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, और सुरवीन चावला स्टारर ये वेब सीरीज आज भी नेटफ्लिक्स के टॉप वॉच लिस्ट में शामिल है. वेब सीरीज अंडरवर्ल्ड द्वारा बनाए गए जालों के इर्दगिर्द घूमती है. सेक्रेड गेम्स विक्रम चंद्रा के इसी नाम के 2006 के उपन्यास पर आधारित वेब सीरीज है.  

3/5

ब्रेकिंग बैड

ये वेब सीरीज एक ईमानदार और मेहनती रसायन विज्ञान टीचर वाल्टर व्हाइट के इर्दगिर्द घूमती है, जो एक दवा निर्माता बन जाता है, जो अपने परिवार के भविष्य को ढालने के लिए अपने हस्ताक्षर ब्लू मेथ, एक क्लासिक प्रकार का क्रिस्टल मेथामफेटामाइन बेचता है. वेब सीरीज को बहुत अच्छे से फिल्माया गया है और इसे दुनियाभर के नेटफ्लिक्स लवर्स ने पसंद किया है.  

4/5

नारकोस (3 सीजन)

कार्लो बर्नार्ड, क्रिस ब्रांकाटो, डग मिरो द्वारा निर्मित वेब सीरीज नारकोस के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं. कोलंबियाई ड्रग लॉर्ड पाब्लो एस्कोबार और अन्य ड्रग डीलर्स पर आधारित ये वेब सीरीज एक्शन और रोमांच से भरी हुई है. नारकोस को दुनियाभर से सराहा गया है, भारत में भी इसे खूब पसंद किया गया. वेब सीरीज मुख्य अभिनेताओं में पेड्रो पास्कल, वैगनर मौरा और बॉयड होलब्रुक शामिल हैं.  

5/5

स्ट्रेंजर थिंग्स (4 सीजन)

नेटफ्लिक्स पर सबसे प्रमुख और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक स्ट्रेंजर थिंग्स है. डफर ब्रदर्स ने हॉरर, ड्रामा, एक्शन और रोमांस का एक कॉकटेल बनाया है, जिसे साइंस फिक्शन के साथ पिरोया गया है. मिल्ली बॉबी ब्राउन, फिन वोल्फहार्ड, विनोना राइडर और डेविड हार्बर स्टारर इस वेब सीरीज के 4 सीजन रिलीज हो चुके हैं. कहानी इलेवन नाम की एक लड़की की अलौकिक शक्ति और हॉकिन्स को बचाने के उसके प्रयास पर जोर देती है.