• होम
  • तस्वीरें
  • AI ने दिखाया 'ताजमहल का अतीत', सोशल मीडिया पर तस्‍वीरें वायरल, आप भी देखें बनते हुए कैसा दिखता होगा ताज

AI ने दिखाया 'ताजमहल का अतीत', सोशल मीडिया पर तस्‍वीरें वायरल, आप भी देखें बनते हुए कैसा दिखता होगा ताज

हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से बनते हुए ताजमहल की झलक दिखलाई गई है. सोशल मीडिया पर ताजमहल की ये तस्‍वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
Updated on: April 12, 2023, 10.20 AM IST
1/5

तस्वीरों में ताजमहल निर्माण के विभिन्न चरण

हाल ही में कलाकार ज्यो जॉन मुल्लूर (Artist Jyo John Mulloor) ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर बनते हुए ताजमहल की तस्‍वीरों को शेयर किया है. तस्वीरों में ताजमहल निर्माण के विभिन्न चरणों को दिखाया गया है. (Image Source- Jyo John Mulloor Instagram)

2/5

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्‍वीरें

AI के जरिए ताजमहल के कंस्ट्रक्शन को दर्शाती इन तस्‍वीरों में आप ताजमहल के कंस्‍ट्रक्‍शन के समय काम करते हुए मजदूरों को भी देख सकते हैं. ये चित्र देखकर आपको बिल्‍कुल ऐसा लगेगा, जैसे मानो ये सचमुच उसी समय की तस्‍वीर है. (Image Source- Jyo John Mulloor Instagram)

3/5

तस्‍वीरें देखकर लगा सकते हैं आइडिया कैसे बना होगा ताजमहल

तस्‍वीर को देखकर आप ये अंदाजा लगा पाएंगे कि उस समय ताजमहल की ऊंची-ऊंची मीनारों को किस तरह से बनाया गया होगा. कंस्‍ट्रक्‍शन की तमाम तस्‍वीरों से गुजरने के बाद आखिर में ताज के भव्य स्वरूप के दीदार होते हैं. (Image Source- Jyo John Mulloor Instagram)

4/5

ताजमहल के अतीत की झलक

इन तस्‍वीरों को शेयर करते हुए कलाकार ज्यो जॉन मुल्लूर ने लिखा है - 'अतीत की झलक' शाहजहां की अविश्वसनीय विरासत ताजमहल, के निर्माण की तस्‍वीरों को कैमरे में कैद कर लिया गया.गया. इसके बाद उन्‍होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि इन दुर्लभ तस्वीरों और उनके अनुमति पत्र को आप सभी के साथ साझा करने के लिए आभारी हूं. (Image Source- Jyo John Mulloor Instagram)

5/5

AI इमेज जेनरेटर मिडजर्नी की मदद से बनीं तस्‍वीरें

सोशल मीडिया पर ताजमहल की ये तस्‍वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और इन्‍हें यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इन तस्‍वीरों को AI इमेज जेनरेटर मिडजर्नी की मदद से बनाया गया है. इन तस्‍वीरों को देखने के बाद कुछ लोगों ने अब जॉन मुल्लूर से पिरामिड के कंस्ट्रक्शन की तस्वीरें बनाने की अपील की है. (Image Source- Jyo John Mulloor Instagram)