• होम
  • तस्वीरें
  • New Parliament Building Inauguration: कितनी खूबसूरत है नए संसद की इमारत, तस्‍वीरों में देखिए

New Parliament Building Inauguration: कितनी खूबसूरत है नए संसद की इमारत, तस्‍वीरों में देखिए

नए संसद के इमारत का उद्घाटन 28 मई को होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
Updated on: May 24, 2023, 02.47 PM IST
1/6

नया संसद भवन

28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. तस्‍वीरों में देखिए कितना खूबसूरत है नया संसद भवन.

2/6

तिकोना है नए संसद भवन का आकार

नए संसद भवन को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है. नए संसद भवन की लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है. वहीं नई राज्‍यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्‍यादा लोगों के बैठने की क्षमता है.

3/6

अहम कामकाज के लिए अलग ऑफिस

नए संसद भवन में अहम कामकाज के लिए अलग ऑफिस बनाए गए हैं, जो हाईटेक सुविधाओं से लैस है. कैफे, डाइनिंग एरिया, कमेटी मीटिंग के तमाम कमरों में भी हाईटेक इक्विपमेंट लगाए गए हैं. 

4/6

संविधान हॉल बेहद खास

नई संसद की सबसे बड़ी विशेषता संविधान हॉल है. ये भवन के बीचोंबीच बना हुआ है. इसके ऊपर अशोकस्‍तंभ लगा है. कहा जा रहा है कि इस हॉल में संविधान की कॉपी रखी जाएगी.

5/6

किसने किया डिजाइन

इसका निर्माण 15 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था. इसे बनाने का टेंडर टाटा प्रोजेक्ट को साल 2020 के सितंबर में दिया गया था. नए संसद भवन के आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं.

6/6

क्‍यों बनाया गया नया संसद भवन

संसद का वर्तमान भवन 1927 में बनकर तैयार हुआ था, जो अब लगभग 100 साल पुराना होने जा रहा है. इसके दोनों सदनों में सांसदों के बैठने की सुविधाजनक व्यवस्था का भी अभाव था. इसलिए नए संसद भवन के निर्माण की जरूरत पड़ी.