• होम
  • तस्वीरें
  • Ratan Tata Birthday: दिग्गज रतन टाटा का 85वां जन्मदिन, इन 5 महंगी और लग्जरी चीजों के हैं मालिक

Ratan Tata Birthday: दिग्गज रतन टाटा का 85वां जन्मदिन, इन 5 महंगी और लग्जरी चीजों के हैं मालिक

टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक है. 28 दिसंबर 2022 को रतन टाटा अपना 85वां जन्मदिन मनाएंगे. रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था. रतन टाटा अपनी सादगी और विनम्रता के लिए जाने जाते है. रतन टाटा का नाम भारत के सबसे बड़े दानदाताओं में भी शामिल हैं. साधारण तरीके से रहने के बाद भी रतन टाटा को कुछ चीजों का काफी शौक है, जिनकी कीमत करोड़ों में हैं. आइए रतन टाटा के जन्मदिन के मौके पर जानते है उनकी सबसे महंगी चीजों के बारे में.
Updated on: December 27, 2022, 03.03 PM IST
1/5

रतन टाटा का घर

रतन टाटा के पास मुंबई के कोलाबा (Colaba, Mumbai) में एक लग्जरी घर (Luxury House) है. रतन टाटा का यह घर 14,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इस आलीशान घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपए है. इस हवेलीनुमा घर में कई कमरे, जिम, सिंमिंग पूल, सन डेक, बार, लाउन्ज समेत सारी सुविधाएं हैं.  

2/5

रतन टाटा का प्राइवेट जेट

रतन टाटा के पास डसॉल्ट फाल्कन 2000 (Dassault Falcon 2000) प्राइवेट जेट (Private Jet) है. फ्रांस (France) के इंजीनीयरों का बनाया हुए ये जेट करीब 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 224 करोड़ रुपए का है. रतन टाटा एक ट्रेंड पायलट हैं. वे अपना ये प्राइवेट जेट खुद भी उड़ाते हैं.  

3/5

फेरारी कैलिफोर्निया

ये बात तो देश में सब जानते है कि रतन टाटा को कार का काफी शौक हैं. उनके पास कारों का कलेक्शन हैं. उस कलेक्शन में कई लग्जरी और विंटेज कार शामिल हैं. रतन टाटा के इस शानदार कलेक्शन में टॉप-स्पीड, कन्वर्टिबल, रेड फेरारी कैलिफोर्निया (Ferrari California) भी है. इस फेरारी कैलिफोर्निया की कीमत करीब 3.45 करोड़ रुपए है.  

4/5

मासेराती क्वाट्रोपोर्टे (Maserati Quattroporte)

रतन टाटा के कार कलेक्शन में मासेराती क्वाट्रोपोर्टे (Maserati Quattroporte) भी है. इस कार की कीमत 1.71-2.11 करोड़ के बीच है. ये कार 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे का स्पीड पर पहुंच जाती है. ये एक लग्जरी कार है, जो अंदर से बेहद खूबसूरत है. इसे रतन टाटा की फेवरेट कारों में से एक कहा जाता है.

5/5

मर्सीडीज बैंज एस-क्लास

कारों की बातें हो रही हो और मर्सीडीज (Mercedes) की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. ये बात सिर्फ हम आम लोगों पर ही नहीं रतन टाटा पर भी लागू होती है. उनकी कार कलेक्शन में एक कार मर्सीडीज बैंज एस-क्लास (Mercedes-Benz S-Class) भी है. 3982 CC V8 पेट्रोल इंजन वाली ये लग्जरी कार करीब 1.57-1.67 करोड़ रुपए के बीच की है.