• होम
  • तस्वीरें
  • Mother's Day Gift 2023: आने वाला है मदर्स डे, अभी से कर लें प्लानिंग, इन यूनिक गिफ्ट्स से मां का दिन बनाएं और भी खास

Mother's Day Gift 2023: आने वाला है मदर्स डे, अभी से कर लें प्लानिंग, इन यूनिक गिफ्ट्स से मां का दिन बनाएं और भी खास

अगर आप भी मदर्स डे के गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज हैं तो चलिए आपको बताते हैं कई गिफ्ट आइटम, जो आपके कंफ्यूजन को खत्म कर देगा.
Updated on: May 09, 2023, 05.46 PM IST
1/6

ज्वेलरी कर सकते हैं गिफ्ट

हर महिला को गहना काफी पसंद होता है. इस मदर्स डे आप अपनी मां को अपने बजट के अनुसार ज्वेलरी गिफ्ट करें. मार्केट में कई ऐसे ब्रांड हैं जो मदर्स डे के मौके पर कई तरह के ऑफर्स लेकर आते हैं. आप अपने बजट के आधार पर सोने,  हीरे या आर्टिफिशियल जूलरी अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं. मार्केट में बाजार में रिंग, इयररिंग, नेकपीस या बैंगल्स जैसे कई उपलब्ध हैं.

2/6

प्लांट्स कर सकते हैं गिफ्ट्स

अगर आपकी मां को गार्डेनिंग का शौक है तो आप उन्हें प्लांट्स गिफ्ट्स कर सकते हैं या फिर किसी नर्सरी ले जाकर उनके पसंद के पौधे खरीद कर दे सकते हैं. हरे पौधे आपकी मां के जीवन में पॉजिटिविटी और खुशी भर देंगे.  

3/6

रिलेक्सिंग स्पा गिफ्ट देकर करें सरप्राइज

अपनी मां को आप कोई ब्यूटी पैकेज भी गिफ्ट कर सकते हैं. आज के समय में कई ऐसी कंपनियां हैं जो घर बैठे आपको हर तरह की  ब्यूटी पैकेज ऑफर देते हैं.

4/6

कहीं ट्रिप का कर सकते हैं प्लान

इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं.  आप अगर दिल्ली में रहते हैं तो आस-पास कई जगहें एक्सप्लोर करने को है, आप उत्तराखंड या राजस्थान कहीं भी प्लान कर सकते हैं. इससे उनका मूड फ्रेश होगा और आप भी उनके साथ पूरे दिन रह पाएंगे.

5/6

गिफ्ट कर सकते हैं बेहतरीन किताबें

अगर आपकी मां को पढ़ने का काफी शौक है तो आप उन्हें बहतरीन किताबें गिफ्ट कर सकते हैं. मार्केट में कई ऐसे किताबें हैं जिनमें मां की बहादूरी और त्याग के किस्से भरे हैं.  

6/6

ब्यूटी प्रोडक्ट करें गिफ्ट

अगर आपकी मां ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग करती हैं तो आप उन्हें ये गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसे में उन्हें भी एहसास होगा की आप उनकी पसंद का ध्यान रखते हैं.