• होम
  • तस्वीरें
  • Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है मंदिर, देखें फोटो

Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है मंदिर, देखें फोटो

Kedarnath Yatra 2023: उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर के द्वार मंगलवार को दर्शन के लिए खोल दिया गया है. मंदिर को करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.
Updated on: April 25, 2023, 05.26 PM IST
1/10

CM श्री पुष्कर सिंह धामी ने की केदारनाथ में पूजा-अर्चना

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ में पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. सभी देश एवं प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की उन्होंने बाबा केदार से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया. मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मुख्य सेवक द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया .  

2/10

IRCTC के जरिए कर सकते हैं बुकिंग

अगर आप भी इस बार बाबा केदारनाथ की यात्रा करना चाहते हैं, तो इसके लिए पहले से हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराना होगा. चारधाम यात्रा के लिए IRCTC के जरिए श्रद्धालु अपने लिए हेलीकॉप्टर भी बुक कर सकते हैं.

3/10

ऐसे बुक करें हेलीकॉप्टर

केदारनाथ धाम यात्रा (Kedarnath Dham Yatra) में हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए भक्तों को सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट http://heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा. श्रद्धालुओं को इस यात्रा के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की वेबसाइट पर भी खुद को रजिस्टर करना होगा.

4/10

कितना लगेगा किराया

IRCTC की हेलीकॉप्टर बुकिंग सर्विस की वेबसाइट के मुताबिक, सैलानियों को श्री केदारनाथ के राउंड ट्रिप के लिए 5498 रुपये देना होगा. वहीं, फाटा से श्री केदारनाथ का 5500 रुपये और गुप्ताकाशी से श्री केदारनाथ का आपको 7740 रुपये देना होगा.

5/10

30 तारीख तक बंद किया गया रजिस्ट्रेशन

मौसम खराब रहने की आशंका के मद्देनजर श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. इसकी वजह से  राज्य सरकार ने केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन 30 तारीख तक बंद कर दिया है.

6/10

30 अप्रैल तक फुल है बुकिंग

IRCTC की हेलीकॉप्टर बुकिंग सर्विस की वेबसाइट के मुताबिक, 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच की बुकिंग फुल हो चुकी है. आगे के डेट्स की बुकिंग के लिए जल्द ही जानकारी शेयर की जाएगी.

7/10

यात्रा मार्गों पर कुल 200 एम्बुलेंस तैनात

सरकार की ओर से सभी यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. यात्री यात्रा प्रारंभ करने या यात्रा के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर तत्काल नजदीकी हेल्थ सेंटर पर जाकर चिकित्सक से परामर्श भी ले सकते हैं. राज्य सरकार बेहतर और सुविधा युक्त यात्रा के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. यात्रा व्यवस्थाओं की नियमित रूप से उच्च स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है.

8/10

ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधाएं उपलब्ध

चारधाम यात्रा मार्गों पर कुल 200 एम्बुलेंस तैनात की हैं. इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आवश्यक जीवन रक्षक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यात्रा मार्गों पर तैनात आपातकालीन सेवा 108 के रिस्पांस टाइम को घटाकर 15 मिनट कर दिया गया है.

9/10

हर एक किलोमीटर पर होगी मेडिकल रिलीफ पोस्ट

विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए धामी सरकार विशेष प्रयास कर रही है. इसके चलते श्रद्धालुओं के लिए हर एक किलोमीटर पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गई है. चार धाम यात्रा मार्ग में 130 डॉक्टरों की तैनाती की गई है. इसमें डॉक्टर ,पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं उपलब्ध होंगी. इस बार यहां पर प्वाइंट आफ केयर टेस्टिंग डिवाइस भी होगा. इस डिवाइस से 28 तरह के रोगों की टेस्टिंग हो सकेगी.

10/10

यात्रा रुट पर उपलब्ध होंगे स्वास्थ्य एटीएम

चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के इंतजाम किए गए हैं. चार धाम यात्रा मार्गों पर मौजूद अस्पतालों में डॉक्टर, स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की व्यवस्था तो की ही गयी है. इसके अलावा मार्ग पर स्वास्थ्य एटीएम भी लगाए गये हैं. इस बार किसी भी यात्री को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.