• होम
  • तस्वीरें
  • Holi 2024: केमिकल वाले रंग कहीं बिगाड़ न दें आपकी रंगत.. साइड इफेक्‍ट्स से बचना है तो आजमाएं ये तरीके

Holi 2024: केमिकल वाले रंग कहीं बिगाड़ न दें आपकी रंगत.. साइड इफेक्‍ट्स से बचना है तो आजमाएं ये तरीके

Holi Skin Care Tips: होली के त्‍योहार में केमिकल वाले रंगों से आपकी स्किन, आंखों, बालों, नाखूनों वगैरह को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए पहले से ही स्किन को प्रोटेक्‍ट करने की तैयारी कर लेनी चाहिए.
Updated on: March 18, 2024, 01.14 PM IST
1/7

स्किन को मॉइश्‍चराइज करें

होली खेलने से पहले ही स्किन को अच्‍छे से मॉइश्‍चराइज करें. इसके लिए आप स्किन पर कोई तेल या फिर मॉइश्‍चराइजर लगा सकते हैं. इससे कलर्स सीधे आपकी स्किन पर असर नहीं छोड़ेंगे.

2/7

फुल बाजू के कपड़े पहनें

होली के रंगों के साइड इफेक्‍ट्स से बचने के लिए आप फुल बाजू के और लॉन्‍ग कपड़े पहनें. ताकि आपकी स्किन को एक्‍सपोजर कम मिले.

3/7

बालों में ऑयलिंग करें

होली के रंगों से बाल भी काफी ड्राई हो जाते हैं. ऐसे में आप साइड इफेक्‍ट्स से बचने के लिए होली खेलने से पहले ही बालों में अच्‍छी तरह से ऑयलिंग कर लें. इससे बालों में ऑयल की एक लेयर चढ़ जाएगी और रंग सीधेतौर पर बालों को प्रभावित नहीं कर पाएंगे.

4/7

चश्‍मे का करें इस्‍तेमाल

आंखों में अगर रंग चला जाए तो इरिटेशन होने लगती है. ऐसे में आंखों को प्रोटेक्‍ट करने के लिए चश्‍मे का इस्‍तेमाल करें. अगर धोखे से कलर चला जाए तो आंखों को फौरन ठंडे पानी से धोएं. अगर दिक्‍कत ज्‍यादा हो तो डॉक्‍टर की सलाह लें.

5/7

नाखूनों पर नेलपेंट लगाएं

नाखूनों पर रंग चढ़ जाए तो जल्‍दी नहीं जाता. इसलिए होली खेलने से पहले ही नाखूनों पर एकदम लाइट कलर का नेचुरल सा नेलपेंट लगा लें. नेलपेंट लगाने पर नाखूनों पर सीधे रंग नहीं चढ़ेगा. होली के बाद रिमूवर से आप नेलपेंट हटा सकते हैं.

6/7

होली खेलने के बाद

होली खेलने के बाद स्किन पर स्‍क्रब का इस्‍तेमाल न करें, बल्कि माइल्‍ड क्‍लींजर और हल्‍के गुनगुने पानी से धीरे-धीरे रंग को साफ करें. स्किन साफ करने के बाद मॉइश्‍चराइज जरूर करें.

7/7

बालों से रंग ऐसे करें साफ

बालों को भी माइल्‍ड शेंपू से साफ करें. बालों को धोते समय गर्म पानी का इस्‍तेमाल न करें. बालों को धोने के बाद डीप कंडीशनिंग करें.