• होम
  • तस्वीरें
  • Holi celebration in foreign countries: दुनिया के इन देशों में भी धूमधाम से मनाई जाती है होली

Holi celebration in foreign countries: दुनिया के इन देशों में भी धूमधाम से मनाई जाती है होली

Holi Festival: भारत में होली का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार होली 25 मार्च को है. देश के अलग-अलग राज्य में कई तरीकों से होली मनाई जाती है.
Updated on: March 19, 2024, 05.14 PM IST
1/8

दुनिया के इन 7 देशों में धुमधाम से मनाई जाती है होली

म्यांमार में होली का त्योहार भारत के तरह ही धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन लोग एक दूसरे पर को रंग लगाते हैं और एक दूसरे पर पानी और रंग डालते हैं.  

2/8

नेपाल

नेपाल के लोग होली को फागु पूर्णिमा भी कहते हैं, इस मौके पर गुब्बारे में रंग भरकर फेंकने का रिवाज है.  

3/8

फिजी

फिजी में भी होली का त्योहार मस्ती के साथ मनाया जाता है. लोग नए कपड़े पहनकर रंगों से भरे गुब्बारे एक-दूसरे पर फेंकते हैं.  

4/8

इंडोनेशिया

इंडोनेशिया के लोग होली को “प्रोह्यों” कहते हैं.  इस दिन लोग एक दूसरे के घरों में जाकर पार्टी करते हैं और रंग का त्योहार मनाते हैं.  

5/8

अमेरिका

अमेरिका के लोग इस दिन बड़ी पार्टी का आयोजन करते हैं. इसके साथ ही वे पारंपरिक भारतीय कपड़े पहनकर रंगों के साथ खेलते हैं

6/8

यूरोप

कुछ यूरोपीय देशों में यह त्योहार भारत के तरह ही धूमधाम से मनाया जाता है. बस वहां होलिका दहन नहीं किया जाता है.  

7/8

मॉरीशस

मॉरीशस के लोग भारत की तरह ही होली का त्योहार मनाते हैं. इस दिन होलिका दहन भी की जाती है. यहां के लोग इसे खेती किसानी से जुड़ा त्योहार कहते हैं.  

8/8

श्रीलंका

श्रीलंका के लोग भारत की तरह ही यह त्योहार मनाते हैं. इस दिन कोलंबो में एक प्रसिद्ध श्री शिव सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर के परिसर में होली का आयोजन किया जाता है.