• होम
  • तस्वीरें
  • आर्यन खान से लेकर वेदांत माधवन तक, बॉलीवुड सेलेब्स के वो 'स्टार किड' जिन्होंने फिल्मों से बाहर बनाया अपना करियर

आर्यन खान से लेकर वेदांत माधवन तक, बॉलीवुड सेलेब्स के वो 'स्टार किड' जिन्होंने फिल्मों से बाहर बनाया अपना करियर

Bollywood Star Kids: बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस तो बहुत पुरानी है. फिल्मों में प्रसिद्धि पा चुके अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के फिल्मों में आने की लंबी लिस्ट है. लेकिन इनके बीच ही कई बड़े सुपर स्टार्स के बच्चे ऐसे भी हैं, जिन्होंने स्टार किड बनने के बजाए, फिल्मों से इतर अपनी एक अलग पहचान बनाने की कोशिश की है.
Updated on: May 07, 2023, 02.22 PM IST
1/5

आर्यन खान

बीते कुछ समय में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) कई गलत कारणों से सुर्खियों में रहे थे, लेकिन अब वह अपनी इस इमेज को बदलने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में आर्यन ने अपना लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड D'yavol X पेश किया है, जिसका पहला ऐड भी उन्होंने खुद ही डायरेक्ट किया है. इस विज्ञापन में खुद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी हैं.

2/5

वेदांत माधवन

कई भाषाओं की फिल्मों में अपनी अदाकारी का हुनर दिखा चुके आर माधवन का बेटा वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) एक स्विमिंग चैंपियन है. कई नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में वेदांत ने मेडल हासिल किया है. अभी हाल ही में वेदांत ने मलेशियाई इन्विटेशनल एज ग्रुप चैम्पियनशिप 2023 में 5 स्वर्ण पदक जीता है. वेदांत ने इससे पहले महाराष्ट्र के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में तीन स्वर्ण पदक (लड़कों की 100 मीटर, 200 मीटर और 1500 मीटर) और दो रजत (लड़कों की 400 मीटर और 800 मीटर) जीते थे.

3/5

मायरा रामपाल

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की छोटी बेटी मायरा रामपाल (Mayra Rampal) ने मुंबई में प्रतिष्ठित क्रिश्चियन डायर (Christian Dior) के भारत-प्रेरित प्री-फॉल 2023 शो के लिए रैंप वॉक किया. इस उपलब्धि की तारीफ करते हुए गौरवान्वित अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आज मेरी खूबसूरत छोटी राजकुमारी, अपने पहले रनवे पर चलीं. वह भी #christiandior के लिए. सबसे अच्छी बात यह थी कि उसने यह सब अपनी योग्यता के आधार पर किया. सभी टफ प्रतियोगिता में चुनी गई है. उसने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है."  

4/5

अकीरा अख्तर

फरहान अख्तर की बेटी अकीरा अख्तर (Akira Akhtar) ने टोरी केली (Tori Kelly) की हिट 'डोंट यू वरी' बाउट ए थिंग' का प्रदर्शन किया. वीडियो पोस्ट करते हुए फरहान ने लिखा, "अकीरा अख्तर, तुमने बहुत लंबा सफर तय किया है..आगे बढ़ती रहो."

5/5

रणवीर बहल

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) का बेटे रणवीर बहल (Ranveer Behl) उनके बुक क्लब वेंचर्स में काफी एक्टिव है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बताया कि जैसे-जैसे हम एक और साल के अंत में आ रहे हैं, ये देखना सुखद है कि यह बुक क्लब कितना बड़ा हो गया है. अपने पहले ABS को होस्ट करने के बाद रणवीर पढ़ने को लेकर और अधिक उत्साहित हो गया है, इतना कि अब उसने अब हमें किताबों को लेकर सलाह देना शुरू कर दिया है.