• होम
  • तस्वीरें
  • YouTube थी कभी डेटिंग साइट, Nokia बेचती थी टॉयलेट पेपर... इन कंपनियों ने शुरुआती काम जानकर रह जाएंगे आप भी हैरान

YouTube थी कभी डेटिंग साइट, Nokia बेचती थी टॉयलेट पेपर... इन कंपनियों ने शुरुआती काम जानकर रह जाएंगे आप भी हैरान

किसी भी कंपनी के सफल होने के बाद दुनियाभर में उसका और उसके प्रोडक्ट्स का डंका तो बज जाता है, लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता होता है कि सफल होने के पहले उसका सफर कैसा रहा है.
Updated on: November 18, 2022, 10.24 PM IST
1/5

Amazon

आज के समय में ई-कॉमर्स के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक अमेजन (Amazon) जब 1994 में लॉन्च हुई थी, तो इस पर केवल किताबों की बिक्री होती थी. लेकिन समय के साथ इसने अपना बिजनेस बदला और आज के समय में इस पर लगभग सबकुछ  बिकता है.  

2/5

Colgate

घर-घर में अपने टूथपेस्ट के लिए मशहूर कोलगेट की शुरुआत साबुन और कैंडल से हुई थी. कंपनी की शुरुआत 1806 में हुई थी, लेकिन 1873 के बाद से यह टूथपेस्ट बनाना शुरू किया था.   

3/5

Youtube

क्या आप मानेंगे आज के समय में वीडियो का सबसे पॉपुलर मोड यूट्यूब (Youtube) 2005 में एक डेटिंग साइट के रूप में लॉन्च हुआ था. यहां लोग अपने पसंद के पार्टनर के बारे में बताते हुए वीडियो अपलोड करते थे.  

4/5

Netflix

दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) भी हमेशा से ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं थी. कंपनी शुरुआत में मेल के जरिए रेंट पर DVD देती थी. बाद में मार्केट में मौका देखते हुए इसने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में कदम रखा.  

5/5

Nokia

अपने मोबाइल फोन के लिए मशहूर कंपनी नोकिया (Nokia) हमेशा से हैंडसेट नहीं बनाती थी. कंपनी की शुरुआत एक पेपर मिल के तौर पर हुई थी. इसके बाद कंपनी ने पेपर, रबर, टायर समेत कई अन्य प्रोडेक्ट्स में हाथ आजमाया, लेकिन इसे सबसे ज्यादा सफलता मोबाइल फोन के बिजनेस में मिली. एक समय में भारत में मोबाइल फोन के सेगमेंट में Nokia का दबदबा था.