10 famous shiva temples: ये हैं भारत के 10 पॉपुलर शिव मंदिर, देखें Photos

आज से सावन की शुरुआत हो चुकी है. इस बार सावन 59 दिन का होगा.तो चलिए आपको बताते हैं भारत के 10 पॉपुलर शिव मंदिर (10 famous shiva temples) के बारे में.
Updated on: July 04, 2023, 05.12 PM IST
1/10

Somnath, Gujarat

यह मंदिर एक महत्वपूर्ण प्राचीन हिंदू मंदिर है, जिसकी गिनती 12 ज्योतिर्लिंगों में से सबसे पहले ज्योतिर्लिंग के रूप में होती है.

2/10

Mallikarjuna Swamy, Andhra Pradesh

मल्लिका' माता पार्वती का नाम है, जबकि 'अर्जुन' भगवान शंकर को कहा जाता है. इस लिए इस जगह का नाम 'मल्लिकार्जुन'पड़ा.

3/10

Mahakaleshwar, Madhya Pradesh

इस मंदिर को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. मान्यता है कि दक्षिणामुखी मृत्युंजय भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होकर सृष्टि का संचार करते हैं.

4/10

Omkareshwar, Madhya Pradesh

ओंकारेश्वर में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ ही ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग भी है. इन दोनों शिवलिंगों को एक ही ज्योतिर्लिंग माना जाता है.

5/10

Kedarnath, Uttarakhand

हिमालय के केदार श्रृंग पर भगवान विष्णु के अवतार महातपस्वी नर और नारायण ऋषि ने तपस्या की थी. उनकी तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने उस जगह पर सदा वास करने का वरदान दिया.

6/10

Bhimashankar, Maharashtra

इस स्थान पर महादेव ने भीमा का वध किया था. तब से वह स्थान देवताओं के लिए पूज्यनीय बन गया. तभी से उस स्थान पर शिवलिंग है.  

7/10

Kashi Vishwanath, Uttar Pradesh

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काशी भगवान शिव के त्रिशूल पर बसी है और बाबा विश्वनाथ को विश्वेश्वर यानि विश्व के शासक के नाम से भी जाना जाता है.  

8/10

Trimbakeshwar, Maharashtra

त्र्यंबकेश्वर मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इस ज्योतिर्लिंग के तीन मुख हैं. मान्यता है कि इसके तीन मुख (सिर) हैं, जिन्हें एक भगवान ब्रह्मा, एक भगवान विष्णु और एक भगवान रूद्र का रूप माना जाता है.  

9/10

Baidyanath, Jharkhand

मान्यता के अनुसार, यहां माता सती का ह्रदय कट कर गिरा था इसलिए इसे हृदय पीठ भी कहते हैं. मान्यता के अनुसार, बाबा भोले के भक्त जब सावन में बाबा बैजनाथ मंदिर में कांवर लेकर आते हैं तो उनकी सारी मनोकामना पूरी होती है.

10/10

Nageshwar, Dwarka, Gujarat

नागेश्वर शब्द का अर्थ है, नागों के देवता. मतलब कि भगवान शंकर के चारों तरफ सांप घूमते रहते हैं. इसलिए यह मंदिर विष और विष से संबंधित रोगों से मुक्ति के लिए प्रसिद्ध है.