• होम
  • तस्वीरें
  • दिल्ली पर बढ़ रहा डेंगू का खतरा! इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, तुरंत होगी बीमारी की पहचान

दिल्ली पर बढ़ रहा डेंगू का खतरा! इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, तुरंत होगी बीमारी की पहचान

देशभर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, दिल्ली समेत कई राज्यों के लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. इसको लेकर मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ का कहना है कि लोगों को इससे घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि इससे बचाव काफी आसान है साथ ही अगर इनमें से   कोई भी लक्षण दिखाई दे तो नजदीकी  सरकारी अस्पताल में निशुल्क डेंगू की जांच कराएं और डॉक्टर की सलाह लें.
Updated on: October 22, 2023, 12.44 PM IST
1/6

तेज बुखार

अगर आपको अचानक तेज बुखार आने लगे तो इसकी जांच जल्द कराएं.    

2/6

सिर दर्द

सिर में दर्द उठना भी डेंगू का लक्षण हो सकता है, इसे नजरअंदाज न करें.

3/6

पीठ दर्द

 कमर दर्द के साथ अगर पूरे शरीर में भी दर्द होने लगे तो ये डेंगू के लक्षण हो सकते हैं. 

4/6

आंखो को घुमाने में दर्द

डेंगू का असर आंखों पर भी देखने को मिलता है, इसमें आंखों का मूवमेंट करने में व्यक्ति को परेशानी होती है.

5/6

त्वचा पर चकत्ते पड़ना

बुखार आने के दो-तीन दिन के बाद चेहरे के साथ हाथ और पैरों में चकत्ते सामने आने लगते हैं, जिसका इलाज आपको समय रहते कराना चाहिए.

6/6

मसूड़ों और नाक से खून

जब डेंगू का असर बढ़ जाता है तो मसूड़ों और नाक में से खून निकलने की समस्या सामने आने लगती है.