• होम
  • तस्वीरें
  • Chhath Puja 2022: छठी मैया को मनाने के लिए चढ़ाए जाते हैं ये 8 तरह के प्रसाद, जानें इनके पीछे का महत्व

Chhath Puja 2022: छठी मैया को मनाने के लिए चढ़ाए जाते हैं ये 8 तरह के प्रसाद, जानें इनके पीछे का महत्व

Chhath Puja 2022: छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है, आज इस पर्व का तीसरा दिन है. आइये जानते हैं छठ पूजा में प्रसाद के तौर पर क्या शामिल किया जाता है.
Updated on: October 30, 2022, 04.44 PM IST
1/8

ठेकुआ

छठ पूजा में यूं तो कई तरह के प्रसाद चढ़ाए जाते हैं, लेकिन इनमें ठेकुए का प्रसाद सबसे खास माना जाता है. ये ठेकुआ गुड़ और आटे से बनाया जाता है. आपको बता दें गुड़ की तासीर गर्म होती है. और ये ठंडों में शरीर को कई तरह के फायदे देता है. छठ के साथ ही ठंडों की भी शुरुआत होती है. ऐसे में ये प्रसाद वैज्ञानिक महत्व भी रखता है.

2/8

केला

केले छठी मैया के सबसे प्रिय फलों में से एक माना जाता है. कहते हैं केला विष्णु भगवान् का भी प्रिय फल है. इसलिए कच्चे केलों को घर लाकर पकाया भी जाता है, ताकि ये फल झूठा न हो जाए.

3/8

डाभ नींबू

डाभ नींबू आम नींबू से अलग होता है. इसका आकार बड़ा और स्वाद खट्टा मीठा होता है. जिस कारण इसे पक्षी खा नहीं पाते.

4/8

नारियल

नारियल एक शुभ फल होता है, जिसे हर शुभ कार्य में चढ़ाया जाता है. नारियल चढ़ाने से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है.

5/8

गन्ना

माना जाता है कि छठी मैया को गन्ना बेहद प्रिय होता है. इसलिए कई लोग गन्ने का घर बनाकर इसमें पूजा-पाठ करते हैं.

6/8

सुथनी

सुथनी मिट्टी से निकलता है, इसे बेहद शुद्ध माना जाता है. इसलिए इसका इस्तेमाल छठ पूजा में होता है. इसमें कई तरह के औषधीय गुण भी होते हैं.

7/8

सुपारी

हिंदू धर्म में पान और सुपारी का खासा महत्व है कोई भी संकल्प इनके बिना अधूरा होता है. इसलिए देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सुपारी का भोग भी लगाया जाता है. 

8/8

सिंघाड़ा

सिंघाड़े में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं. और ये सख्त फल होने के कारण पक्षियों द्वारा झूठा भी नहीं किया जाता है.