सर्दी का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. जैसे-जैसे सूरज का पारा चढ़ता जाएगा, गर्मी अपना असर दिखाने लगेगी. कुछ दिनों में लोगों के घरों में पंखे, एसी-कूलर वगैरह चलने शुरू हो जाएंगे. गर्मियों में सबसे ज्‍यादा लोगों को टेंशन बिजली के बिल की होती है. इस बिल को बढ़ाने में सबसे बड़ा रोल एसी का होता है. एसी अच्‍छी खासी बिजली कन्‍ज्‍यूम करता है. जितनी ज्‍यादा गर्मी होती है, एसी का इस्‍तेमाल भी उतना ज्‍यादा होता है और बिल भी उतना ही लंबा-चौड़ा आता है. ऐसे में AC से जुड़ी कुछ बेसिक बातें आपको जरूर समझ लेनी चाहिए क्‍योंकि इससे आप अपने मीटर की स्‍पीड को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं.

टेम्‍प्रेचर का रखें विशेष खयाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BEE यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के मुताबिक, ह्यूमन बॉडी के लिए आदर्श टेम्परेचर 24 डिग्री सेल्सियस है. अगर आप इस तापमान पर एसी चलाएंगे तो आपका बिल भी कम आएगा और आपकी सेहत के लिए भी ये ठीक होगा. तमाम लोग गर्मियों में एसी को 16 डिग्री के आसपास चलाते हैं,  लेकिन आपको बता दें कि आप एसी के तापमान को जितना ज्‍यादा कम रखते हैं, कंप्रेसर उतनी ही तेजी से काम करता है और आपके बिजली का बिल भी उतना तेजी से बढ़ता है. आप चाहें तो तापमान बढ़ाकर हर डिग्री पर बिजली को बचा सकते हैं.

पावर स्विच ऑफ करें

अगर आप एसी वाले कमरे में लंबा समय बिता रहे हैं, तो आप एसी को कुछ घंटों के लिए चालू रखें और जब कमरा ठंडा हो जाए तो एसी को बंद कर दें. ज्यादातर लोग एसी को रिमोट से तो ऑफ कर देते हैं, लेकिन पावर बंद करें. जरूरत पड़ने पर फिर से चला लें. ऐसा करके भी आप अपने बिल को नियंत्रित कर सकते हैं. 

टाइमर का इस्‍तेमाल करें

कई बार रात में एसी चलाने के बाद कमरा इतना ठंडा हो जाता है कि हमें चादर वगैरह ओढ़ने की जरूरत पड़ जाती है और एसी भी पूरी रात चलता रहता है और इससे आपका बिल भी बढ़ता है. इसलिए एसी चलाते समय आप टाइमर का इस्‍तेमाल करें. इससे एक निश्चित समय के बाद आपका एसी खुद ही बंद हो जाएगा.आपकी नींद भी खराब नहीं होगी और आपके बिल की भी बचत होगी.

सर्विस का रखें खयाल

एसी को शुरू कराने से पहले ही उसकी सर्विस करा लें. इसके अलावा बीच में जब भी जरूरत महसूस हो, सर्विस जरूर कराएं. कई बार एसी की सर्विस न हो पाने से वो ठीक से कूलिंग नहीं करता. ऐसे में आपको एसी कम टेम्‍प्रेचर पर और ज्‍यादा देर तक चलाना होता है. इसके कारण भी बिल बढ़ता है.

जरूरत के हिसाब से एसी लगवाएं

एसी को कमरे के हिसाब से ही लगवाएं मतलब अगर आपके कमरे में 1 टन के एसी से काम चलता है, तो वही लगवाएं. 1.5 टन या इससे ज्‍यादा न लगवाएं. आपका एसी जितने ज्‍यादा टन का होगा उतना ही बिजली खींचेगा. इसके अलावा एसी चलाते समय कमरे के खिड़की दरवाजे बिल्‍कुल बंद रखें, ताकि कमरा जल्‍दी ठंडा हो.